Sakat chauth Puja Mantra 2023: सकट चौथ पर करें इन मंत्रों का जाप, जानें शुभ मुहुर्त और पूजा विधि भी
Sakat Chauth 2023 Puja Vidhi, Mantra: सकट चौथ वाले दिन भगवान गणेश की पूजा की जाती है। जानिए इस दिन पूजा के समय किन मंत्रों का करना होता है जाप।
सकट चौथ पूजा मंत्र और पूजा विधि
Sakat Chauth 2023 Puja Vidhi, Muhurat, Katha, Moon Rise Time LIVE Updates
सकट चौथ शुभ मुहूर्त (Sakat Chauth 2023 Muhurat):
सकट चौथ व्रत 10 जनवरी 2023 को रखा जाएगा। सकट चौथ तिथि का आरंभ 10 जनवरी 2023 को दोपहर 12 बजकर 13 मिनट से होगा और इसकी समाप्ति 10 जनवरी 2023 को दोपहर 02 बजकर 35 मिनट पर होगी। चंद्रोदय का समय रात 08 बजकर 41 मिनट पर है।
सकट चौथ पूजा विधि (Sakat Chauth 2023 Puja Vidhi)
1. सबसे पहले सुबह उठकर स्नान करें और साफ वस्त्र धारण करें ।
2. व्रत का संकल्प लें और भगवान गणेश का ध्यान लगाए।
3. एक चौकी लगाए और इस पर पीला या लाल वस्त्र बिछा दें और गणेश भगवान की प्रतिमा स्थापित करें ।
4. गणेश भगवान के समक्ष दुर्वा घास, तिल के लड्डू ,घी और गुड़ अर्पित करें ।
5. सकट चौथ की कथा और आरती करें ।
सकट चौथ पूजा मंत्र (Sakat Chauth Puja Mantra)
- ॐ सिद्धि विनायकाय नमः . ॐ सिद्धि विनायकाय नमः आवाहयामि ,
- ॐ सिद्धि विनायकाय नमः . आसनं समर्पयामि (अक्षत चढ़ाएं) ,
- ॐ सिद्धि विनायकाय नमः . अर्घ्यं समर्पयामि (जल चढ़ाएं),
- ॐ सिद्धि विनायकाय नमः . पाद्यं समर्पयामि (जल चढ़ाएं),
- ॐ सिद्धि विनायकाय नमः . पंचामृत स्नानं समर्पयामि (पंचामृत चढ़ाए),
- ॐ सिद्धि विनायकाय नमः वस्त्र युग्मं समर्पयामि (वस्त्र या मौली चढ़ाएं)
- ॐ सिद्धि विनायकाय नमः . यज्ञोपवीतं धारयामि (जनेउ चढ़ाएं).
- ॐ सिद्धि विनायकाय नमः . गंधं धारयामि (सुगंधित पूजा सामग्री चढ़ाएं).
- ॐ सिद्धि विनायकाय नमः . अक्षतान् समर्पयामि (चावल चढ़ाएं).
- ॐ सिद्धि विनायकाय नमः . पुष्पैः पूजयामि (फूल चढ़ाएं).
गणेश जी के मंत्र (Ganesh Mantra)
- ॐ गण गणपतए नमः
- ॐ गणेश देवाय नमः
- ॐ उमा पुत्राय नमः
- ॐ विनाकाय नमः
- ॐ एकदंताय नमः
- ॐ मूषक वाहन आए नमः
- ॐ इशपुत्र नमः
- ॐ विघ्ननाशय नमः
- श्री मन्महागणाधिपतये नमः ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हूं। पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। 10 साल से मीडिया में काम कर रही हूं। पत्रकारिता में करि...और देखें
Kumbh Mela 2025: जानिए पिछले सालों में कुंभ मेला कब-कब और कहां-कहां लगा था?
Weekly Rashifal (20 To 26 January 2025): इस सप्ताह 5 राशि वालों की खुलेगी किस्मत, धन-धान्य का लगेगा अंबार, जानिए अपना वीकली राशिफल यहां
Rashifal 2025 In Hindi: सभी 12 राशियों के लिए नया साल कैसा रहेगा, यहां देखें मेष से मीन तक का राशिफल
Shani Rashi Parivartan 2025: शनि के राशि बदलते ही इन 4 राशियों का अच्छा समय होगा शुरू, धन-दौलत की नहीं होगी कमी
19 January 2025 Panchang (19 जनवरी 2025 आज का पंचांग): आज इतने बजे रहेगा राहुकाल, पंचांग के जानें दिशा शूल, शुभ मुहूर्त, तिथि और रविवार के उपाय
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited