Sakat Chauth 2024 Date And Time: सकट चौथ व्रत कब है 2024 में, जानिए इसकी तारीख और शुभ मुहूर्त

Sakat Chauth 2024 Date And Time (सकट चौथ व्रत कब है 2024): सकट चौथ व्रत माघ माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को पड़ता है। इसे सकट व्रत, तिलकुट चौथ, संकष्टी चतुर्थी और तिल चौथ के नाम से भी जाना जाता है। जानिए 2024 में सकट कब है।

Sakat Chauth 2024 Date And Time

Sakat Chauth 2024 Date And Time (सकट चौथ व्रत कब है 2024): हिंदू धर्म में माघ महीने में आने वाली सकट चौथ का विशेष महत्व माना जाता है। इस दिन महिलाएं अपनी संतान की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। इस व्रत को सकट के अलावा तिलकुटा चौथ (Tilkut Chauth 2024), तिल चौथ (Til Chauth 2024 Date), माघी चौथ (Maghi Chauth 2024 Date), संकष्टी चतुर्थी (Sankashti Chaturthi 2024 Date), लंबोदर चतुर्थी (Lambodara Sankashti Chaturthi 2024 Date)) और संकटहरा चतुर्थी (Sankatahara Chaturthi 2024 Date) के नाम से भी जाना जाता है। इस चतुर्थी पर भगवान गणेश की पूजा की जाती है। मान्यता है इस व्रत को करने से संतान के जीवन से जुड़ी सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं साथ ही भगवान गणेश की भी असीम कृपा प्राप्त होती है। जानिए सकट चौथ की तारीख और शुभ मुहूर्त।

Sakat Chauth 2024 Date And Time (सकट चौथ 2024 की तारीख और मुहूर्त)

सकट चौथ व्रत 29 जनवरी 2024 को रखा जाएगा। इस तिथि का प्रारंभ 29 जनवरी 2024 की सुबह 6 बजकर 10 मिनट से होगा और समाप्ति 30 जनवरी की सुबह 8 बजकर 54 मिनट पर होगी। सकट चौथ के दिन चंद्रोदय समय रात 9 बजकर 10 मिनट का है।

End Of Feed