Sakat Chauth 2024 Moonrise Time Today Live Updates: नई दिल्ली, नोएडा, लखनऊ समेत सभी शहरों में दिखाई दिया सकट चौथ का चांद
Sakat Chauth 2024 Moonrise Time in India, Chand Nikalne ka Samay Today (आज चांद निकलने का समय क्या है 2024 | आज चांद कब निकलेगा 2024) Live Updates: सकट चौथ व्रत में भगवान गणेश के बाद चंद्र देव की पूजा की जाती है। जानिए सकट चौथ का चांद आपके शहर में कब दिखाई देगा।
Today Moonrise Time Of All Cities Of India Check Here
Sakat Chauth Moonrise Time 2024 (सकट चौथ चंद्रोदय समय)
नई दिल्ली- 09:11 PM
मुंबई- 09:33 PM
नोएडा- 09:10 PM
मेरठ- 09:08 PM
जम्मू- 09:18 PM
चंडीगढ़- 09:11 PM
देहरादून- 09:06 PM
जयपुर- 09:17 PM
पुणे- 09:29 PM
सूरत (गुजरात)- 09:32 PM
कानपुर- 08:59 PM
उदयपुर (राजस्थान)- 09:27 PM
चेन्नई- 09:05 PM
अहमदाबाद- 09:32 PM
हैदराबाद- 09:11 PM
कोलकाता- 08:37 PM
Chand Puja Vidhi (सकट चौथ पर कैसे करें चांद की पूजा)
एक चांदी के गिलास या लोटे में जल भर लें और उसमें गाय का कच्चा दूध, अक्षत और सफेद फूल डाल लें। इसके बाद चंद्र देव का स्मरण करें और उन्हें अर्घ्य दें। इसके साथ ही उन्हें बनाए गए प्रसाद का भोग भी लगाएं। चंद्रमा को अर्घ्य देते समय इस मंत्र का जाप भी जरूर करें-
गगनार्णवमाणिक्य चन्द्र दाक्षायणीपते।
गृहाणार्घ्यं मया दत्तं गणेशप्रतिरूपक॥
Chandr darshan today
नई दिल्ली 09:11 PMमुंबई 09:33 PMनोएडा 09:10 PMमेरठ 09:08 PMजम्मू 09:18 PMचंडीगढ़ 09:11 PMदेहरादून 09:06 PMउदयपुर (राजस्थान) 09:27 PMचेन्नई 09:05 PMअहमदाबाद 09:32 PMहैदराबाद 09:11 PMकोलकाता 08:37 PMदिल्ली में चांद निकलने का समय
दिल्ली में 9 बजकर 40 मिनट पर चांद निकल सकता है।Live Moon View From My Location: चांद निकलने का समय
पंचांग अनुसार चांद निकलने का समय रात 9 बजकर 30 मिनट का है।Sakat Chauth Chand Time: सकट चौथ चंद्र दर्शन समय
- नई दिल्ली 09:11 PM
- मुंबई 09:33 PM
- नोएडा 09:10 PM
- मेरठ 09:08 PM
- जम्मू 09:18 PM
- चंडीगढ़ 09:11 PM
- देहरादून 09:06 PM
- उदयपुर (राजस्थान) 09:27 PM
- चेन्नई 09:05 PM
- अहमदाबाद 09:32 PM
- हैदराबाद 09:11 PM
- कोलकाता 08:37 PM
Today Moon Rise Time In Haryana: हरियाणा में सकट चौथ का चांद कब दिखेगा
हरियाणा में सकट चौथ का चांद रात 9 बजकर 11 मिनट पर दिखाई देगाआज चांद कितने बजे उगेगा 2024 राजस्थान में
राजस्थान में चांद निकलने का समय रात 9 बजकर 17 मिनट का है।Chandrama Kitne Baje Ugega: आज चांद कितने बजे उगेगा
आज चांद उगने का समय रात 9 बजकर 10 मिनट का है।moonrise in bangalore today live: बेंगलुरु में चांद कितने बजे निकलेगा
बेंगलुरु में चंद्रोदय का समय 9 बजकर 18 मिनट का है।गोरखपुर में कब निकलेगा चांद- Sakat Chauth Moonrise Time In Gorakhpur
गोरखपुर 08:46 PMआज सकट चौथ का चांद कितने बजे निकलेगा
माघ माह की सकट चतुर्थी के दिन 29 जनवरी को चंद्रमा रात 09.10 मिनट पर निकलेगा. इस दिन महिलाएं सूर्योदय से चंद्रोदय तक निर्जला व्रत रखती हैं और चांद की पूजा के बाद ही व्रत संपन्न होता है.Sakat Chauth Moonrise Time In Udaipur- सकट चौथ का चांद उदयपुर में कब निकलेगा
सकट चौथ का चांद उदयपुर में 09:27 PM पर दिखेगाToday Moonrise Time: आज चांद निकलने का समय
- नई दिल्ली 09:11 PM
- मुंबई 09:33 PM
- नोएडा 09:10 PM
- मेरठ 09:08 PM
- जम्मू 09:18 PM
- चंडीगढ़ 09:11 PM
- देहरादून 09:06 PM
- उदयपुर (राजस्थान) 09:27 PM
- चेन्नई 09:05 PM
- अहमदाबाद 09:32 PM
Today Moon Rise Time In Jaipur Rajasthan: जयपुर में चांद कितने बजे निकलेगा
राजस्थान में चांद रात 9 बजकर 17 मिनट पर निकलेगा।Moonrise Time In Japiur Live: जयपुर में चांद निकलने का समय
जयुपर में सकट चौथ के दिन चन्द्रोदय समय - 09:17 पी एम है।Live Moon Today In Delhi: दिल्ली में सकट का चांद कब निकलेगा
दिल्ली में सकट चौथ का चांद रात 09:10 बजे निकलेगा।गणेश जी की आरती
जय गणेश जय गणेश,जय गणेश देवा ।माता जाकी पार्वती,पिता महादेवा ॥एक दंत दयावंत,चार भुजा धारी ।माथे सिंदूर सोहे,मूसे की सवारी ॥जय गणेश जय गणेश,जय गणेश देवा ।माता जाकी पार्वती,पिता महादेवा ॥पान चढ़े फल चढ़े,और चढ़े मेवा ।लड्डुअन का भोग लगे,संत करें सेवा ॥जय गणेश जय गणेश,जय गणेश देवा ।माता जाकी पार्वती,पिता महादेवा ॥अंधन को आंख देत,कोढ़िन को काया ।बांझन को पुत्र देत,निर्धन को माया ॥जय गणेश जय गणेश,जय गणेश देवा ।माता जाकी पार्वती,पिता महादेवा ॥'सूर' श्याम शरण आए,सफल कीजे सेवा ।माता जाकी पार्वती,पिता महादेवा ॥जय गणेश जय गणेश,जय गणेश देवा ।माता जाकी पार्वती,पिता महादेवा ॥सकट चौथ का चांद कब निकलेगा
माघ माह की सकट चतुर्थी के दिन 29 जनवरी को चंद्रमा रात 09.10 मिनट पर निकलेगा. इस दिन महिलाएं सूर्योदय से चंद्रोदय तक निर्जला व्रत रखती हैं और चांद की पूजा के बाद ही व्रत संपन्न होता है.सकट चतुर्थी 2024 चंद्रोदय समय (Sakat Chaturthi 2024 Moon Rise Time)
माघ माह की सकट चतुर्थी के दिन 29 जनवरी को चंद्रमा रात 09.10 मिनट पर निकलेगा. इस दिन महिलाएं सूर्योदय से चंद्रोदय तक निर्जला व्रत रखती हैं और चांद की पूजा के बाद ही व्रत संपन्न होता है.चंद्रदेव को दें अर्घ्य
इस दिन शाम के समय चंद्रोदय होने पर लोटे में शुद्ध जल भरकर उसमें लाल चन्दन, कुश, पुष्प, अक्षत आदि डालकर चंद्रमा को अर्घ्य दें। इससे प्रसन्न होकर चंद्रदेव आपके परिवार की कुशलता का आशीर्वाद देंगे।Sakat Chauth Moonrise Time In Jaipur- सकट चौथ का चांद जयपुर में कब निकलेगा
जयपुर में 9 बजकर 17 मिनट पर चांद निकलेगा।सकट चतुर्थी महत्व (Sakat Chaturthi Significance)
पद्म पुराण के मुताबिक सकट चतुर्थी व्रत के बारे में भगवान गणेश ने ही मां पार्वती को बताया था, इसलिए इसका विशेष महत्व है. स्त्रियां सुख-सौभाग्य, संतान की समृद्धि और परिवार के कल्याण की इच्छा से ये व्रत रखती हैं. कहते हैं कि इस व्रत को रखने से संतान दीर्घायु होती है.शास्त्रों के अनुसार माघ माह की चतुर्थी के दिन ही भगवान गणेश ने अपने माता-पिता की परिक्रमा कर अपनी तीव्र बुद्धि, ज्ञान का परिचय दिया था. इसके बाद शिवजी ने प्रसन्न होकर देवताओं में प्रमुख मानते हुए उनको प्रथम पूजा का अधिकार दिया था. इस व्रत के प्रताप से संतान को अच्छा स्वास्थ, बुद्धि, समृद्धि में वृद्धि होती है. इस दिन तिल का स्नान, दान, उसके सेवन और पूजा में विशेष इस्तेमाल किया जाता है.सकट चौथ 2024 मुहूर्त और पारण समय
गणेश पूजा का मुहूर्तः सूर्योदय से सुबह 09ः44 एएम तकशोभन योगः प्रातःकाल से सुबह 09ः44 एएम तकअभिजीत मुहूर्तः 12ः13 पीएम से 12ः56 पीएम तकचंद्रोदय समयः रात 09ः10 पीएमपारण का समयः चंद्रमा को अर्घ्य देने का बादसकट चतुर्थी 2024 चंद्रोदय समय (Sakat Chaturthi 2024 Moon Rise Time)
माघ माह की सकट चतुर्थी के दिन 29 जनवरी को चंद्रमा रात 09.10 मिनट पर निकलेगा. इस दिन महिलाएं सूर्योदय से चंद्रोदय तक निर्जला व्रत रखती हैं और चांद की पूजा के बाद ही व्रत संपन्न होता है.नागपुर, कानपुर और सूरज में आज कब निकलेगा चांद?
सकट चौथ के दिन जब हर किसी को चांद का इंतजार है तो नागपुर में इनके दर्शन 9 बजकर 6 मिनट पर होगा। वहीं, कानपुर में 8 बजकर 59 मिनट पर और सूरज (गुजरात) में चांद 9 बजकर 32 मिनट पर चांद निकलने की संभावना है।आज गोरखपुर, बरेली और इंदौर में कितने बजे निकलेगा चांद?
आज, सकट चौथ के दिन गोरखपुर में 8 बजकर 46 मिनट पर, बरेली में 9 बजकर 2 मिनट पर और इंदौर में 9 बजकर 19 मिनट पर चांद के दर्शन होंगे।सकट चौथ के दिन लखनऊ, वाराणसी और पटना में कब निकलेगा चांद?
सकट चौथ यानि आज के दिन लखनऊ में 8 बजकर 56 मिनट पर चांद का दीदार होगा। वहीं, वाराणसी में 8 बजकर 48 मिनट पर और पटना में 8 बजकर 39 मिनट पर चांद नजर आएगा।आज दिल्ली में कब निकलेगा चांद
दिल्ली में आज यानी सकट चौथ के दिन 9 बजकर 11 मिनट पर चांद नजर आएगा। वहीं, दिल्ली के पास नोएडा में 9 बजकर 10 मिनट पर चांद दिखाई देगा।सकट चौथ पर चांद न दिखाई दे तो क्या करें (What to do if the moon is not visible on Sakat Chauth)
चंद्रमा के दिखाई देने का इंतजार कर सकता है। यदि एक घंटे के भीतर वह प्रकट न हो तो गणेश पूजा करके चंद्रमा का चित्र बना सकते हैं या चावल की सहायता से चंद्रमा बनाकर अर्घ्य दे सकते हैं। संकटहर चतुर्थी व्रत कथा के अनुसार यह पूर्णतः शास्त्रोक्त है।चंद्रमा को अर्घ्य देने का मंत्र
गगनार्णवमाणिक्य चन्द्र दाक्षायणीपते।गृहाणार्घ्यं मया दत्तं गणेशप्रतिरूपक॥सकट चौथ पर चंद्रमा को अर्घ्य देने की विधि
सकट चौथ की रात चंद्रमा 09ः10 पीएम पर निकलेगा. तब आप चांदी के गिलास या फिर लोटे में जल भर लें. फिर उसमें गाय का कच्चा दूध, अक्षत् और सफेद फूल डाल लें. उसके बाद चंद्र देव का स्मरण करके उनको अर्घ्य दें. अपने संकटों को दूर करने और संतान के सुखी जीवन के लिए प्रार्थना करें.सकट चौथ 2024 की पूजा विधि- Sakat Chauth Puja Vidhi
भक्त सुबह उठकर पवित्र स्नान करें।सकट चौथ व्रत रखने का संकल्प करें।एक लकड़ी की चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर प्रतिमा की स्थापना करें।सिंदूर का तिलक लगाएं।घी का दीपक जलाएं।भगवान गणेश की प्रतिमा पर फूल, फल और मिठाइयां चढ़ाएं।पूजा में तिलकुट का भोग जरूर शामिल करें।गणेश चालीसा का पाठ करें।अंत में बप्पा की आरती करें।शंखनाद से पूजा पूर्ण करें।प्रसाद खाकर अपने व्रत का पारण करें।Sakat Chauth 2024 Moonrise Timings Live Updates: इंदौर में कब दिखाई देगा सकट चौथ का चांद
इंदौर में सकट चौथ का चांद 9 बजकर 19 मिनट पर दिखेगाSakat Chauth Moonrise Time In Delhi- दिल्ली में सकट चौथ का चांद कब दिखेगा
दिल्ली में सकट चौथ का चांद 9 बजकर 10 मिनट पर दिखेगा।सकट चौथ पर चांद न दिखाई दे तो क्या करें (What to do if the moon is not visible on Sakat Chauth)
यदि सकट चौथ पर चंद्रमा न दिखाई दे। तो आप चंद्र देव की तस्वीर को पूजा घर में एक चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर स्थापित करें। चंद्र देव की तस्वीर पर आप अक्षत, कुमकुम, चंदन आदि चीजें अर्पित कर उनके हाथ जोड़ प्रार्थना करते हुए अपने व्रत का पारण कर सकते हैं। आप चाहें तो भगवान शिव के मस्तक पर लगे चंद्रमा का दर्शन करते हुए भी ऐसी स्थिति में व्रत को खोल सकते हैं।Sakat Chauth Moon Rise Time Jammu: सकट चौथ चंद्रोदय समय
सकट चौथ सोमवार, जनवरी 29, 2024 कोसकट चौथ के दिन चन्द्रोदय समय - 09:18 पी एम
चतुर्थी तिथि प्रारम्भ - जनवरी 29, 2024 को 06:10 ए एम बजे
चतुर्थी तिथि समाप्त - जनवरी 30, 2024 को 08:54 ए एम बजे
Sakat Puja Vidhi: सकट चौथ पूजा विधि
- बच्चों की लंबी उम्र के लिए सकट माता की पूजा करें।
- चंद्रोदय के समय चंद्रमा को अर्घ्य अर्पित करें और चंदन, फूल, धूप, दीप और नैवेद्य चढ़ाकर सकट माता की पूजा करें।
- सकट चौथ व्रत की कथा जरूर पढ़ें और पूजा समाप्त करें।
Aaj Chand Kab Dikhega: आज चांद कब दिखेगा
सकट चौथ पर चांद की पूजा की जाती है। आज चांद निकलने का समय रात 9 बजकर 10 मिनट का है।Sakat Chauth 2024 Moonrise Timings Live Updates: इंदौर में कब दिखाई देगा सकट चौथ का चांद
सकट चौथ सोमवार, जनवरी 29, 2024 कोसकट चौथ के दिन चन्द्रोदय समय - 09:19 पी एम
चतुर्थी तिथि प्रारम्भ - जनवरी 29, 2024 को 06:10 ए एम बजे
चतुर्थी तिथि समाप्त - जनवरी 30, 2024 को 08:54 ए एम बजे
Sakat Chauth Moonrise Time In Meerut: मेरठ में कब दिखेगा सकट चौथ का चांद
दिल्ली में सकट चौथ का चांद 29 जनवरी 2024 की रात 09:08 PM पर दिखाई देगा।Sakat Chauth Moonrise Time In Mumbai: मुंबई में कब दिखेगा सकट चौथ का चांद
मुंबई में सकट चौथ का चांद 29 जनवरी 2024 की रात 09:33 PM पर दिखाई देगा।© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited