Sakat Chauth 2024 Chand Puja Vidhi : आज सकट चौथ का व्रत, जानें किस विधि से करें चांद की पूजा

Sakat Chauth 2024 Chand Puja Vidhi: मन के स्वामी चंद्रमा और बुद्धि के स्वामी गणेश की युति के कारण मन की शांति, कार्य में सफलता, प्रतिष्ठा में बुद्धि और घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए इस चतुर्थी का व्रत करना लाभकारी साबित होता है। आइए जानते हैं इस दिन चांद की पूजा कैसे की जाती है।

Sakat Chauth 2024 Chand Puja Vidhi

Sakat Chauth 2024 Chand Puja Vidhi: सकट चौथ का व्रत इस बार कल यानि 29 जनवरी को रखा जाएगा। यह व्रत संतान को किसी भी प्रकार की हानि से बचाने के लिए किया जाता है। शास्त्रों के अनुसार इस व्रत को पूरा करने का एक ही नियम है। इसका कारण यह है कि चंद्रोदय और चतुर्थी का संयोग एक ही दिन होता है। दूसरे शब्दों में, चंद्रमा को अर्घ्य तभी दिया जा सकता है जब चतुर्थी के दिन चंद्रमा उदय हो। चतुर्थी तिथि होने पर ही चंद्रदेव अर्घ्य स्वीकार किया जाता है, लेकिन दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं। आइए जानते हैं इस दिन चांद की पूजा विधि के बारे में।

सकट चौथ शुभ मुहूर्त ( Sakat Chauth Shubh Muhurat)अमृत (सर्वोच्च)- सुबह 7:11 से 8:32 बजे तक

शुभ (सर्वोत्तम) - सुबह 9:43 से 11:14 बजे तक

शाम - 4:37 बजे से शाम 7:37 बजे तक

End of Article
    TNN अध्यात्म डेस्क author

    अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आ...और देखें

    संबंधित खबरें

    मिथुन वार्षिक राशिफल 2025 (Gemini Yearly Horoscope): जानिए, मिथुन राशि वालों की आर्थिक, स्वास्थ्य, पारिवारिक और लव लाइफ के लिए कैसा रहेगा ये साल

    मेष वार्षिक राशिफल 2025 (Aries Yearly Horoscope): मेष राशि वालों के लिए नया साल रहेगा शानदार, पैसों की नहीं होगी कमी, लेकिन इन चीजों में रहना होगा सतर्क

    Happy Birthday Rajinikanth: इस खास नक्षत्र में जन्मे हैं सुपरस्टार रजनीकांत, ऐसे लोगों पर मां लक्ष्मी और सरस्वती रहती हैं मेहरबान, जानिए इनकी खासियत

    Mokshada Ekadashi 2024 Parana Time: मोक्षदा एकादशी का पारण कितने से कितने बजे तक किया जा सकता है

    वृषभ वार्षिक राशिफल 2025 (Taurus Yearly Horoscope): जानिए, वृषभ राशि वालों की आर्थिक, स्वास्थ्य, पारिवारिक और लव लाइफ के लिए कैसा रहेगा नया साल

    Follow Us:
    End Of Feed