Sakat Chauth 2025 Bhajan: सकट चौथ के दिन भगवान गणेश के इन भजनों को जरूर सुनें

Sakat Chauth 2025 Bhajan: 17 जनवरी को सकट चौथ का पावन पर्व मनाया जाएगा। इस दिन महिलाएं अपने बच्चों की लंबी आयु के लिए कठिन व्रत रखती हैं। आपके इस पावन व्रत को खास बनाने के लिए हम लेकर आए हैं सकट चौथ के लोकप्रिय भजन।

Sakat Chauth 2025 Bhajan

Sakat Chauth 2025 Bhajan (सकट चौथ के भजन): सकट चौथ व्रती अपना ज्यादा से ज्यादा समय गणेश जी की अराधना में गुजारते हैं। कहते हैं इस दिन गणपति बप्पा की विधि विधान पूजा करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है। इसके साथ ही ये भी कहा जाता है कि जो महिला सच्चे मन से सकट व्रत रखती है उसकी संतान को सुखी जीवन की प्राप्ति होती है। इस साल सकट व्रत 17 जनवरी को रखा जा रहा है। यहां आप देखेंगे सकट चौथ के भजन।

सकट चौथ के भजन (Sakat Chauth Bhajan)

हे जगवंदन गौरी नन्दन,

नाथ गजानन आ जाओ,

शिव शंकर के राज दुलारे,

आके दर्श दिखा जाओ,

हे जगवँदन गौरी नंदन,

नाथ गजानन आ जाओ ॥

रिद्धि सिद्धि के स्वामी हो तुम,

शुभ और लाभ के दाता हो,

एक दन्त हो दयावंत हो,

तुम ब्रह्मांड के ज्ञाता हो,

विघ्न विनाशक नाम तुम्हारा,

मेरे विघ्न मिटा जाओ,

हे जगवँदन गौरी नंदन,

नाथ गजानन आ जाओ ॥

सब देवों में सबसे पहले,

होती तेरी ही पूजा,

तीनो लोकों में हे स्वामी,

कोई नही तुमसा दूजा,

मूषक की करके असवारी,

लड्डुअन भोग लगा जाओ,

हे जगवँदन गौरी नंदन,

नाथ गजानन आ जाओ ॥

हम सेवक नादान तुम्हारे,

भजन भाव कुछ ना जाने,

इस संसार में सबसे ज्यादा,

देवा बस तुमको माने,

‘त्यागी’ की ये विनती सुनलो,

कारज सफल बना जाओ,

हे जगवँदन गौरी नंदन,

नाथ गजानन आ जाओ ॥

हे जगवंदन गौरी नन्दन,

नाथ गजानन आ जाओ,

शिव शंकर के राज दुलारे,

आके दर्श दिखा जाओ,

हे जगवँदन गौरी नंदन,

नाथ गजानन आ जाओ ॥

तेरी जय हो गणपति जय जय (Teri Jai Ho Ganpati Jai Jai)

तेरी जय हो गणपति जय जय

तेरी जय हो गणपति जय जय

माँ गौरा के लाडले प्यारे

हे शिवा के राज दुलारे

जो भी तेरे दर आए है उनके कारज आप सवारें

End Of Feed