Sakat Chauth 2025 Dos and Don'ts: सकट चौथ व्रत में क्या करना चाहिए और क्या नहीं, जानिए इस व्रत के नियम

Sakat Chauth 2025 Dos and Don'ts (सकट चौथ व्रत नि‍यम): माघ कृष्ण पक्ष की चतुर्थी त‍िथि‍ पर सकट चौथ का पव‍ित्र व्रत माताओं द्वारा संतानों की मंगल कामना के ल‍िए रखा जाता है। ऐसे में शास्‍त्रों में वर्णि‍त कुछ ऐसे न‍ियम और ध्‍यान देने वाली बातें बताई गई ज‍िनके पालन से आप भगवान गणेश का आशीर्वाद पा सकते हैं। चल‍िए जानते हैं सकट व्रत के दिन क्या करना चाहिए और क्या नहीं।

Sakat Chauth 2025 Dos and Don'ts In Hindi

Sakat Chauth 2025 Dos and Don'ts (सकट चौथ व्रत नि‍यम): सकट चौथ का व्रत बेहद ही खास व्रत माना जाता है। ये व्रत 2025 में 17 जनवरी को शुक्रवार के द‍िन रखा जाएगा ज‍िसके शुभ मुहूर्त की शुरुआत 17 जनवरी को सुबह 04 बजकर 06 मिनट पर होगी। वहीं, इसका समापन 18 जनवरी को सुबह 05 बजकर 30 मिनट पर होगा। इस दिन भगवान गणेश और सकट माता की व‍िधि‍-व‍िधान पूजा होती है। मान्‍यताओं के अनुसार इस दिन पर माताएं अपने पुत्रों के ल‍िए कठोर व्रत रखती हैं। सनातन ह‍िंदू धर्म में हर व्रत के ल‍िए व‍िशेष व‍िधान और न‍ियम बताए गए हैं ज‍िनका अनुसरण करने से व्रत के सम्‍पूर्ण फल की प्राप्‍त‍ि होती है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे क‍ि इस पावन व्रत में आपको क्‍या करना चाह‍िए और क्‍या नहीं।

Sakat Chauth Ke Din Kya Kare (सकट चौथ के दिन क्या करें)

• पूजा-पाठ करने वाले स्‍थान को अच्छी तरह से साफ-सुथरा करें।

• भगवान गणेश की मूर्ति और सकट माता के चित्र पर गंगाजल छिड़कें।

End Of Feed