Sakat Chauth 2025 Puja Mantra: सकट पूजा के समय इन मंत्रों का जरूर करें जाप, भगवान गणेश की खूब बरसेगी कृपा

Sakat Chauth 2025 Puja Mantra: सकट चौथ व्रत के दिन भगवान गणेश की विशेष कृपा पाना चाहते हैं। तो गणेश भगवान के कुछ खास मंत्रों का जाप जरूर करें। कहते हैं गणपति बप्पा के इन मंत्रों का जाप करने से जीवन में सुख-समृद्धि की कभी कमी नहीं होती।

Sakat Chauth Puja Mantra

Sakat Chauth 2025 Puja Mantra (सकट चौथ पूजा मंत्र): सकट चौथ को तिलकुट चौथ, तिल चौथ और माघी चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है। ये व्रत महिलाएं अपनी संतान की लंबी आयु और सुखी जीवन की कामना से रखती हैं। इस साल सकट चौथ व्रत 17 जनवरी को रखा जा रहा है। इस दिन शाम के समय भगवान गणपति की विधि विधान पूजा करें और साथ में उनके खास मंत्रों का जाप जरूर करें। यहां देखें सकट चौथ पूजा मंत्र।

सकट चौथ के मंत्र (Sakat Chauth Mantra)

- वक्रतुण्ड महाकाय सूर्य कोटि समप्रभ ।

निर्विघ्नं कुरू मे देव, सर्व कार्येषु सर्वदा ॥

End Of Feed