Sakat Chauth Bhog List: भोग में इन चीजों को चढ़ाने से होते हैं भगवान गणेश प्रसन्‍न, नोट करिए सकट चौथ व्रत की भोग लिस्‍ट ह‍िंदी में

Sakat Chauth Bhog List (सकट चौथ व्रत भोग लिस्‍ट): हर मां अपनी संतान की लंबी उम्र के लिए अनेकों व्रत-तप करती है। ऐसा ही एक व्रत सकट चौथ का है जो क‍ि हर महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी पर रखा जाता है। इस दिन भगवान गणेश की पूजा का व‍िशेष व‍िधना है ज‍िनके आशीर्वाद से संतानों को दीर्घायु होने को वरदान म‍िलता है। ऐसे में अगर आप बप्‍पा को प्रसन्‍न करना चाहते हैं तो आप यहां पर सकट चौथ व्रत भोग लिस्‍ट को नोट कर सकते हैं।

Sakat Chauth Vrat 2025 Bhog List In Hindi

Sakat Chauth Vrat 2025 (सकट चौथ व्रत 2025): सनातन हिंदू धर्म की मान्‍यताओं के अनुसार हर माह की चतुर्थी तिथि को भगवान गणेश के पूजन-अर्चन व‍िधान सद‍ियों से चला आ रहा है। मान्‍यताओं के अनुसार भगवान विघ्नहर्ता गणेश को प्रथम पूज्य देवता माना जाता है। सभी मांगल‍िक कार्यों की शुरूआत पहले भगवान गणेश की वंदना से ही होती है। ऐसा कहा जाता है कि भगवान गणेश अपने भक्तों के संकटों को हरते हैं। ऐसे में सकट चौथ के द‍िन माताएं अपनी संतानों के ल‍िए भगवान गणेश और सकट माता का व्रत करती हैं। ह‍िंदू धर्म में देवी-देवताओं को भोग चढ़ाने की भी परंपरा होती है ज‍िसमें सकट चौथ के व्रत के दिन भी खास चीजें भगवान गणेश को अर्प‍ि‍त की जाती है। अगर आप सकट चौथ पर क्या भोग लगाएं, ये जानना चाहते हैं तो यहां से मदद ले सकते हैं। ऐसे में आज हम आपको सकट चौथ व्रत भोग लिस्‍ट के बारे में बताएंगे।

Sakat Chauth Bhog List (सकट चौथ व्रत भोग लिस्‍ट)

सकट चौथ के दिन आप भगवान गणेश को भोग में ये व‍ि‍भिन्‍न वस्‍तुएं चढ़ा सकते हैं -

• तिल के लड्डू

• मोदक

• तिलकुट

• गुड़धानी

• केले

• बूंदी के लड्डू

• गन्ना

• शकरकंद

इन सभी चीजों का भोग लगाने से भगवान गणेश अत्यंत ही प्रसन्न होते हैं और आपको और आपकी संतान पर अपनी कृपा बरसाते हैं।

End Of Feed