Sakat Chauth Ki Aarti: सकट चौथ माता की आरती लिरिक्स इन हिंदी

Sakat Chauth Ki Aarti: सकट चौथ के दिन भगवान गणेश की पूजा का विधान है। इस दिन की पूजा में भगवान गणेश की आरती (Ganesh Ji Ki Aarti) करने के बाद सकट चौथ की आरती करना बिल्कुल भी न भूलें। यहां देखें सकट चौथ आरती लिरिक्स।

Sakat Chauth Aarti In Hindi

Sakat Chauth Ki Aarti: सकट चौथ के दिन भगवान गणेश, चंद्र देव और सकट माता की पूजा की जाती है। ये व्रत मुख्य रूप से संतान की लंबी आयु और खुशहाल जीवन के लिए रखा जाता है। इस साल सकट व्रत 29 जनवरी को मनाया जाता है। इस दिन शुभ मुहूर्त में भगवान गणेश और सकट माता की पूजा की जाती है। इस दिन की पूजा में सबसे पहले गणेश जी की आरती उतारें फिर सकट माता की आरती करें। यहां आप देखेंगे सकट माता की आरती के लिरिक्स।

सकट चौथ की आरती से पहले करें गणेश जी की आरती इसके लिए यहां क्लिक करें - Ganesh Ji Ki Aarti

अब करें सकट चौथ की आरती (Sakat Chauth Ki Aarti)

End Of Feed