Tilkut Prasad Recipe: सकट चौथ पर ऐसे तैयार करें तिलकुट प्रसाद, जानें इसका महत्व

Sakat Chauth Tilkut Prasad: सकट चौथ व्रत को संकष्टी चतुर्थी, वक्रतुंडी चतुर्थी, माघी चौथ, तिल या तिलकूट चतुर्थी भी कहते हैं। इस दिन भगवान गणेश की पूजा की जाती है। जानिए सकट चौथ पर गणेश जी को किन चीजों का भोग लगाना चाहिए।

Sakat Chauth Tilkut Prasad Recipe In Hindi

Sakat Chauth Tilkut Prasad Recipe (सकट चौथ तिलकुट प्रसाद): सकट चौथ को तिलकुट चौथ (Tilkut Chauth) के नाम से भी जाना जाता है। क्योंकि इस दिन का मुख्य प्रसाद तिलकुट ही होता है। जिसको तिल, गुड़ और ड्राई फ्रूट्स से तैयार किया जाता है। एक कथा के अनुसार, माघ मास में तिल का विशेष महत्व होता है और भगवान गणेश को भी तिलकुटा यानी तिल के लड्डू (Til Ke Laddu) बेहद प्रिय होते हैं। इसलिए ही व्रत करने वाली महिलाएं भगवान गणेश को इस दिन गुड़ और तिल से तिलकुट बनाकर भोग लगाती हैं (How To Make Tilkut)। जानिए तिलकुटा का प्रसाद कैसे तैयार किया जाता है।

सकट चौथ पर क्यों चढ़ाया जाता है तिलकुटा प्रसाद? (Tilkut Prasad Significance)

सकट चौथ के दिन व्रती महिलाएं भगवान गणेश को गुड़ और तिल से तिलकुटा बनाकर भोग लगाती हैं। मान्यता है गणपति बप्पा को इस चीज का भोग लगाने से सारे संकट दूर हो जाते हैं। इसलिए इस दिन भगवान गणेश को विशेष तौर पर तिलकुटा प्रसाद का भोग लगाया जाता है। तिलकुटा प्रसाद तिल और गुड़ से तैयार किया जाता है।

सकट चौथ पर बनाया जाता है तिल का बकरा

सकट चौथ पर देश के कई हिस्सों में तिल को भुनकर गुड़ की चाशनी में मिलाकर लड्डू तैयार किए जाते हैं या तिलकुट का पहाड़ बनाया जाता है। तो वहीं कई जगहों पर इस दिन तिलकुट का बकरा बनाते हैं और भगान गणेश की पूजा करके तिलकुट के बकरे की गर्दन को घर का छोटा बच्चा काटता है। मान्यता है कि ऐसा करने से घर के लोगों में आपसी प्रेम भाव बढ़ता है।

End Of Feed