Sakat Chauth 2025: जनवरी में सकट चौथ व्रत कब है, नोट कर लें तारीख और समय

Sakat Chauth 2025 (सकट चौथ व्रत 2025): माघ माह में आने वाली संकष्टी चतुर्थी को सकट चौथ के नाम से जाना जाता है। इस दिन महिलाएं अपनी संतान की लंबी आयु के लिए उपवास रखती हैं। चलिए जानते हैं इस साल सकट का व्रत कब रखा जाएगा।

Sakat Chauth 2025

Sakat Chauth 2025 (सकट चौथ व्रत 2025): सकट चौथ का व्रत माघ महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है। इसे तिल-कुटा चौथ, वक्र-तुण्डि चतुर्थी तथा माघी चौथ के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन महिलाएं अपनी संतान की लंबी उम्र और उत्तम स्वास्थ्य की कामना से व्रत रखती हैं। इस व्रत में भगवान गणेश और चंद्र देव की उपासना की जाती है। ये व्रत मुख्य रूप से उत्तर भारत में लोकप्रिय है। चलिए आपको बताते हैं 2025 में सकट चौथ व्रत कब रखा जाएगा।

सकट चौथ व्रत कब है 2025 (Sakat Chauth 2025 Kab Hai)

इस साल सकट चौथ व्रत 17 जनवरी 2025, शुक्रवार के दिन रखा जाएगा। चतुर्थी तिथि की शुरुआत 17 जनवरी की सुबह 4 बजकर 6 मिनट पर होगी और इसकी समाप्ति 18 जनवरी की सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर होगी। सकट चौथ के दिन चन्द्रोदय समय रात 09:09 का है।

सकट चौथ पूजा विधि (Sakat Chauth Puja Vidhi)

  • सकट चौथ के दिन प्रात:काल उठकर स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण करें। सभव हो तो इस दिन लाल रंग के कपड़े पहनें।
  • इसके बाद भगवान गणेश की पूजा करें और सच्चे मन से व्रत रखने का संकल्प लें।
  • पूजा के वक्त गणेश भगवान के साथ माता लक्ष्मी की भी मूर्ति भी ज़रुर रखें।
  • दिनभर निर्जला उपवास रहें। ध्यान रखें कि इस व्रत में अन्न और जल किसी चीज का सेवन नहीं किया जाता है।
  • शाम में सकट चौथ की कथा जरूर सुनें।
  • फिर रात में चांद को अर्घ्य देकर अपना उपवास खोल लें।
  • व्रत खोलने के बाद भी अन्न का सेवन न करें। इस दिन रात में फलाहार का ही सेवन करना है।
  • संभव हो तो फलहार में केवल मीठा व्यजंन ही खाए। सेंधा नमक के इस्तेमाल से बचें।
वार्षिक राशिफल 2025 राशि अनुसार (Rashifal 2025 In Hindi)

End Of Feed