Sankashti Chaturthi Chandrodaya Time 2023: विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी की पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और चंद्रोदय समय यहां देखें

Sankashti Chaturthi 2023 (Vighnaraja Sankashti Chaturthi Vrat 2023): श्राद्ध पक्ष के चौथे दिन विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी व्रत रखा जाएगा। ये व्रत गांधी जयंती (Gandhi Jayanti 2023) वाले दिन पड़ रहा है। संकष्टी यानि गणेश चतुर्थी 2 अक्टूबर की सुबह 07:36 से 3 अक्टूबर की सुबह 06:11 तक रहेगी।

Sankashti Chaturthi October 2023 puja vidhi

Sankashti Chaturthi October 2023 Date And Time In Hindi

Sankashti Chaturthi 2023 Puja Vidhi (Vighnaraja Sankashti Chaturthi Vrat 2023): विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी व्रत इस बार 2 अक्टूबर को गांधी जयंती (Gandhi Jayanti 2023) वाले दिन रखा जाएगा। इस दिन पितृ पक्ष का चौथा श्राद्ध होगा (Pitru Paksha 2023 Fourth Shradh)। गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2023) तिथि की शुरुआत 2 अक्टूबर की सुबह 7 बजकर 36 मिनट से हो जाएगी और समाप्ति 3 अक्टूबर की सुबह 6 बजकर 11 मिनट पर होगी। नारद पुराण के अनुसार संकष्टी चतुर्थी के दिन व्रती को पूरे दिन का उपवास रखना चाहिए (Sankashti Chaturthi Puja Vidhi) और शाम में संकष्टी गणेश चतुर्थी व्रत कथा सुननी चाहिए (Sankashti Chaturthi Vrat Katha)। फिर रात में चंद्र दर्शन करके अपना व्रत खोलना चाहिए (Sankashti Chaturthi Chandrodaya Samay)। यहां जानिए संकष्टी चतुर्थी की पूजा विधि और शुभ मुहूर्त।

विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी शुभ मुहूर्त । Sankashti Chaturthi 2023 Shubh Muhurat In Hindi

विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी2 अक्टूबर 2023, सोमवार
संकष्टी के दिन चन्द्रोदय08:05 पी एम
चतुर्थी तिथि प्रारम्भ2 अक्टूबर 2023 07:36 ए एम बजे
चतुर्थी तिथि समाप्त3 अक्टूबर 2023 06:11 ए एम बजे
संकष्टी चतुर्थी 2023 दिन का चौघड़िया । Sankashti Chaturthi 2023 Choghadiya

अमृत - सर्वोत्तम - 06:14 ए एम से 07:43 ए एम

शुभ - उत्तम - 09:12 ए एम से 10:41 ए एम

चर - सामान्य - 01:39 पी एम से 03:08 पी एम

लाभ - उन्नति - 03:08 पी एम से 04:37 पी एमवार वेला

अमृत - सर्वोत्तम - 04:37 पी एम से 06:06 पी एम

संकष्टी चतुर्थी 2023 रात का चौघड़िया

चर - सामान्य - 06:06 पी एम से 07:37 पी एम

लाभ - उन्नति - 10:40 पी एम से 12:11 ए एम, अक्टूबर 03

शुभ - उत्तम - 01:42 ए एम से 03:13 ए एम, अक्टूबर 03

अमृत - सर्वोत्तम - 03:13 ए एम से 04:44 ए एम, अक्टूबर 03

चर - सामान्य - 04:44 ए एम से 06:15 ए एम, अक्टूबर 03

संकष्टी चतुर्थी पूजा विधि (Sankashti Chaturthi Puja Vidhi)

  • गणेश संकष्टी चतुर्थी के दिन प्रात: काल उठकर स्नान आदि करके व्रत का संकल्प लें।
  • फिर स्नान के बाद गणेश जी की विधि विधान पूजा करें।
  • फिर गणेश जी के मन्त्रों का जाप करें।
  • उन्हें उनकी पसंदीदा चीजें जैसे मोदक, लड्डू और दूर्वा घास अर्पित करें।
  • श्री गणेश चालीसा का पाठ करें और अंत में गणेश जी की आरती करें।
  • इसके बाद शाम को फिर से गणेश जी की पूजा करें और इस समय उनकी मूर्ति के साथ दुर्गा जी की मूर्ति भी जरूर रखें।
  • फिर प्रतिमा के समक्ष धूप, दीप, अगरबत्ती लगाएं।
  • प्रतिमा पर फूल माला चढा़एं और प्रसाद में केला, नारियल, मोदक और लड्डू रखें।
  • इसके बाद गणेश जी के मंत्रों का जाप करें।
  • संकष्टी चतुर्थी की व्रत कथा सुनें।
  • फिर गणेश जी की विधि विधान आरती करें।
  • इसके बाद रात में चंद्र देव की पूजा करें। उन्हें जल अर्पण कर फुल, चन्दन, चावल चढ़ाएं।
  • अगर बादल की वजह से चन्द्रमा नहीं दिखाई देता है तो पंचांग के अनुसार चंद्रोदय के समय में पूजा कर लें।

संकष्टी चतुर्थी व्रत का महत्व । Sankashti Chaturthi Vrat Significance

गणेश चतुर्थी व्रत भगवान गणेश को समर्पित है। हर महीने में दो चतुर्थी आती हैं। एक शुक्ल पक्ष में और एक कृष्ण पक्ष में। कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी कहते हैं तो शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी के नाम से जाना जाता है। हिंदू धर्म में गणेश चतुर्थी व्रत का विशेष महत्व माना गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN अध्यात्म डेस्क author

    अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आपकी अध्यात्म और ज्योतिष में गहरी रुचि है और आप इस ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited