Sankashti Chaturthi Timing: आज है अखुरथ संकष्टी चतुर्थी, जानिए तिथि, मुहूर्त, पूजा विधि और चंद्रोदय समय

Sankashti Chaturthi 2023 December: संकष्टी चतुर्थी का मतलब है संकट को हरने वाली चतुर्थी। इसलिए इसे संकटहरा चतुर्थी औक संकष्टहारा चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है। दिसंबर में अखुरथ संकष्टी चतुर्थी पड़ने वाली है। जानिए दिसंबर संकष्टी चतुर्थी की डेट और मुहूर्त।

Akhuratha Sankashti Chaturthi 2023

Akhuratha Sankashti Chaturthi December 2023 Date And Time (संकष्टी चतुर्थी 2023 तारीख और मुहूर्त): साल का आखिरी संकष्टी चतुर्थी व्रत 30 दिसंबर को रखा जाएगा। ये अखुरथ संकष्टी चतुर्थी (Akhuratha Sankashti Chaturthi 2023 Puja Vidhi) होगी जो पौष माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाई जाती है (Sankashtahara Chaturthi December 2023)। इस चतुर्थी तिथि की शुरुआत 30 दिसंबर की सुबह 9 बजकर 43 मिनट से होगी और समाप्ति 31 दिसंबर की सुबह 11 बजकर 55 मिनट पर होगी। संकष्टी चतुर्थी पर विघ्नहर्ता भगवान गणेश की पूजा की जाती है। जानिए खुरथ संकष्टी चतुर्थी तिथि व मुहूर्त।

Sankashti Chaturthi Chandrodaya Time Today (संकष्टी चतुर्थी चंद्रोदय समय)

End Of Feed