Sankashti Chaturthi September 2023: सितंबर की संकष्टी चतुर्थी पर करें ये खास उपाय, गणेश जी की कृपा से बनेंगे काम
Sankashti Chaturthi September 2023: भाद्रपद की पावन महीना शुरू हो चुका है। इस महीने में अनेक व्रत- त्योहार पड़ते हैं। संकष्टी चतुर्थी के दिन गणपित की पूजा उपासना की जाती है। सितंबर की संकष्टी चतुर्थी किस दिन है। संकष्टी चतुर्थी पर किन उपायों को करना चाहिए। यहां पढ़ें सारी जानकारी।
Sankashti Chaturthi September 2023
Sankashti Chaturthi September 2023: भाद्रपद महीने का आंरभ होते ही व्रत- त्योहार का सिलसिला शुरू हो गया है। इस वर्ष 3 सितंबर को भादव मास की कृष्ण पक्ष की संकष्टी चतुर्थी है। इस दिन भगवान गणेश की पूजा की जाती है। भादव का महीना भगवान गणेश की पूजा के लिए खास होता है, क्योंकि इस महीने में बप्पा पूरे 10 दिन के लिए अपने भक्तों के पास धरती लोक में आते हैं। गणेश भगवान को शास्त्रों में प्रथम पूज्य देव माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि किसी भी मांगलिक कार्य में सबसे पहले भगवान गणेश को न्योता दिया जाता है। भगवान गणपति का एक नाम विध्नहरता भी है। भगवान गणेश की पूजा- अर्चना करने से मनुष्य के सारे बिगड़े काम बन जाते हैं। शास्त्रों में कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताया गया है जिसका प्रयोग कर के विध्न को समाप्त किया जा सकता है। आइए जानते हैं संकष्टी चतुर्थी के दिन कौन से खास उपाय करने चाहिए।
संकष्टी चतुर्थी के दिन करें ये उपाय
- यदि आपको अपने बिजनेस में लाभ चाहिए तो संकष्टी चतुर्थी के अपने घर में छोटी सी ही सही बप्पा की एक मूर्ति ले आएं। उसकी पूजा कर भगवान गणेश को हल्द की पांच गाठ बनाकर चढ़ाएं। ऐसा कहा जाता है कि ऐसा करने से तरक्की जल्दी मिलती है।
- संकष्टी चतुर्थी के दिन शमी पेड़ की पूजा करनी चाहिए। इसके साथ ही गणपति के मंदिर में जाकर शमी के पत्ते उनके चरणों में अर्पित करने चाहिए। ऐसा करने से साधक के सारे बिगड़े काम बनने लगते हैं।
- संकष्टी चतुर्थी के दिन व्रत करके विधिवत गणेश जी की पूजा करें। पूजा के समय ‘ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ग्लौं गं गणपतये वर वरद सर्वजनं मे वशमानय स्वाहा’ इस मंत्र का 21 बार जाप करें । ऐसा करने से तमाम कष्ट दूर हो जाते हैं।
- संकष्टी चतुर्थी के दिन अपने घर में गणेश यंत्र की स्थापना करें । ऐसा कहा जाता है कि घर में गणेश यंत्र रखने से घर का माहौल सकारात्मक होता है। साथ ही घर के लोगों की तरक्की होती है।
- यदि आपके विवाह में कोई बाधा आ रही हो तो संकष्टी चतुर्थी के दिन गणेश जी को गुड़ की 21 गाठ और दूर्वा अर्पित करें। ऐसा करने से विवाह में आ रही सारी परेशानियां समाप्त हो जाएंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आपकी अध्यात्म और ज्योतिष में गहरी रुचि है और आप इस ...और देखें
Aaj Ka Panchang 23 November 2024: मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल
Mundan Muhurat 2025: मुंडन मुहूर्त 2025, जानिए जनवरी से दिसंबर तक की डेट्स
मकर, कुंभ या मीन? जानिए 2025 में कौन सी राशि शनि साढ़े साती से हो रही है मुक्त
एकादशी व्रत की करना चाहते हैं शुरुआत, तो नवंबर की ये एकादशी है खास
Kharmas 2024 December: इस दिन से बंद हो जाएंगे सभी मांगिलक कार्य, लग जाएगा खरमास, नोट कर लें डेट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited