Sant Ravidas Ji Ki Kahani: संत रविदास कौन थे, पढ़ें उनका जीवन परिचय और संपूर्ण इतिहास
Sant Ravidas Ji Ki Katha, Kahani And Jivani: हर साल माघी पूर्णिमा के दिन संत रविदास जी की जयंती मनाई जाती है। जो इस साल 24 फरवरी को मनाई जा रही है। इस शुभ अवसर पर जानिए कौन थे संत रविदास और क्यों मनाई जाती है इनकी जयंती।
Sant Ravidas Ji Ki Katha
Sant Ravidas Ji Ki Katha, Kahani And Jivani (संत रविदास जी का संपूर्ण इतिहास): संत रविदास भारत में 15वीं शताब्दी के एक महान संत, समाज-सुधारक, कवि और ईश्वर के अनुयायी थे। वह संत परंपरा के एक चमकते नेतृत्वकर्ता थे। उनकी ईश्वर में असीम आस्था थी। उन्होंने समाज कल्याण के लिए कई आध्यात्मिक और सामाजिक संदेश दिए। हर साल माघ पूर्णिमा के दिन संत रविदास जी का जन्मदिन मनाया जाता है। इस मौके पर उनके अनुयायी उनके द्वारा दी गई शिक्षाओं को सुनते या पढ़ते हैं। इस दिन कई जगह धार्मिक उत्सव का आयोजन होता है। यहां जानिए कौन थे संत रविदास, जानिए उनका जीवन परिचय।
संत रविदास जी का जन्म कब हुआ (Sant Ravidas Ka Janam Kab Hua)
कुछ लोगों का मानना है कि संत रविदास जी का जन्म विक्रम संवत-माघ सुदी 15, 1433 में हुआ तो कुछ मानते हैं कि इनका जन्म 1440 में हुआ। इनका जन्म स्थान वाराणसी है। इनके पिता का नाम श्री संतोक दास जी और माता का नाम श्रीमती कालसा देवी जी है।
संत रविदास जी की मृत्यु कब हुई (Sant Ravidas Ji Ki Death Kab Hui)
संत रविदास जी की मृत्यु 1540 एडी में उनके जन्म स्थान वाराणसी में ही हुई। ऐसा माना जाता है कि संत रविदास जी का पूरा जीवन काल 15वीं से 16वीं शताब्दी सीइ बीच रहा।
संत रविदास जी की कथा (Sant Ravidas Ji Ki Katha)
रविदास जी के पिता मल साम्राज्य के राजा नगर के सरपंच थे और वह जूतों का व्यापार और उसकी मरम्मत का कार्य करते थे। कहा जाता है कि बचपन से ही रविदास जी बेहद बहादुर और ईश्वर के बड़े भक्त हुई करते थे। लेकिन उन्हें अपने जीवन काल में उच्च जाति के द्वारा उत्पन्न भेदभाव की वजह से काफी संघर्ष करना पड़ा जिसका जिक्र उन्होंने अपने लेखन के द्वारा किया। उन्होंने लोगों को सीख दी कि पड़ोसियों को बिना भेद-भेदभाव के प्यार करो।
कहते हैं कि बचपन में संत रविदास जी अपने गुरु पंडित शारदा नंद के पाठशाला गये जिनको बाद में कुछ उच्च जाति के लोगों द्वारा वहां दाखिला लेने से रोका गया। हालांकि पंडित शारदा जी ने महसूस किया कि रविदास कोई सामान्य बालक नहीं है बल्कि यह ईश्वर के द्वारा भेजी गयी संतान है। यह सोचकर पंडित शारदानंद ने रविदास जी को अपनी पाठशाला में दाखिला दिया। रविदास जी बहुत ही तेज और होनहार थे। पंडित शारदा नंद उनसे और उनके व्यवहार से काफी प्रभावित रहते थे वो जानते थे कि एक दिन रविदास आध्यात्मिक रुप से प्रबुद्ध और महान सामाजिक सुधारक के रुप में प्रसिद्ध होंगे।
पाठशाला में पढ़ने के दौरान रविदास जी की पंडित शारदानंद के पुत्र के साथ मित्रता हो गई। एक दिन दोनों लोग लुका-छिपी खेल रहे थे, पहली बार रविदास जी जीते तो दूसरी बार उनके मित्र की जीत हुई। अब रविदास जी की बारी थी लेकिन अंधेरा होने की वजह से वो लोग इस खेल को पूरा नहीं कर सके उसके बाद दोनों ने खेल को अगले सुबह जारी रखने का फैसला किया। सुबह रविदास जी तो खेलने के लिए आये लेकिन उनके मित्र नहीं आये। लंबे समय तक इंतजार करने के बाद वह अपने उसी मित्र के घर गये और देखा कि उनके मित्र की मृत्यु हो चुकी है।
उसके बाद उनके गुरु ने संत रविदास को अपने बेटे की लाश के पास पहुंचाया। वहां पहुंचने पर रविदास जी ने अपने मित्र के कान में कहा कि उठो ये सोने का समय नहीं है दोस्त, ये तो लुका-छिपी खेलने का समय है। कहते हैं रविदास के ये शब्द सुनते ही उनके मित्र फिर से जी उठे। इस आश्चर्यजनक पल को देख हर कोई हैरान हो गया। इस तरह से अपने चमत्कारों के कारण धीरे-धीरे संत रविदास जी लोकप्रिय होने लगे।
संत रविदास जी की जीवनी (Sant Ravidas Ji Ki Jivani)
कहते हैं भगवान के प्रति रविदास जी के असीम प्रेम और भक्ति के कारण वे अपने पारिवारिक व्यापार से नहीं जुड़ पा रहे थे। अत: पारिवारिक व्यवसाय से जुड़ने के लिए उनके पिता ने उनका विवाह कम उम्र में ही कहा था। जिसके बाद उन्हें एक पुत्र की प्राप्ति हुई। लेकिन शादी के बाद भी रविदास सांसारिक मोह की वजह से अपने परिवार पर ध्यान नहीं दे पा रहे थे। यह देखकर उनके पिता ने रविदास जी को सांसारिक जीवन निभाने के लिए बिना कुछ मदद किए अपने परिवार और पारिवारिक संपत्ति से अलग कर दिया।
कहते हैं इस घटना के बाद रविदास जी अपने घर के पीछे रहने लगे और पूरी तरह से सामाजिक कार्यों में लग गए। बाद में रविदास जी भगवान राम के विभिन्न स्वरुपों राम, रघुनाथ, राजा राम चन्द्र, कृष्णा, गोविन्द आदि के नामों का इस्तेमाल अपनी भावनाओं को उजागर करने के लिये करने लगे और उनके महान अनुयायी बन गये। इसके बाद गुरु रविदास जी द्वारा बेगमपुरा शहर को बसाया गया।
रविदास जी ने अपनी कविताओं में इस शहर को एक आदर्श के रूप में प्रस्तुत किया। जहां पर उन्होंने बताया कि ये एक ऐसा शहर है जो बिना किसी दुख, दर्द या डर के है और यहां एक जमीन है जहां सभी लोग बिना किसी भेदभाव के रहते है।
मीरा बाई से उनका जुड़ाव (Sant Ravidas And Meera Bai Ki Kahani)
संत रविदास जी को मीरा बाई के आध्यात्मिक गुरु थे। मीरा बाई राजस्थान के राजा की पुत्री और चित्तौड़ की रानी थी। वो संत रविदास जी से बेहद प्रभावित थी और उनकी बहुत बड़ी अनुयायी बनी। अपने गुरु के सम्मान में मीरा बाई ने यें बात कही- “गुरु मिलीया रविदास जी दीनी ज्ञान की गुटकी, चोट लगी निजनाम हरी की महारे हिवरे खटकी”।
संत रविदास जी का जीवन परिचय (Sant Ravidas Ji Ka Jivan Parichay In Hindi)
कहते हैं कि एक बार गुरु जी के किसी विद्यार्थी ने उनसे पवित्र नदी गंगा में स्नान के लिये पूछा तो रविदास जी ने किसी काम में फंसे होने के कारण गंगा स्नान करने से मना कर दिया। फिर रविदास जी के एक विद्यार्थी ने उनसे दुबारा गंगा स्नान करने का निवेदन किया तब उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि “मन चंगा तो कठौती में गंगा” जिसका मतलब था कि शरीर को आत्मा से पवित्र होने की जरुरत है ना कि किसी पवित्र नदी में नहाने से, अगर हमारी आत्मा शुद्ध है तो हम भी पवित्र हैं चाहे हम घर में ही क्यों न नहाये।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
TNN अध्यात्म डेस्क author
अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited