Saphala Ekadashi 2022: कब है सफला एकादशी? करें यह उपाय, होंगे मालामाल

Saphala Ekadashi 2022: हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार सफला एकादशी 19 दिसंबर को पड़ रही है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस एकादशी का व्रत जो भी व्‍यक्ति नियम और श्रद्धा के साथ करता है, उसे इस सभी तरह की संसारिक सुखों की प्राप्ति होती है। जो व्यक्ति व्रत रख पूरी श्रद्धा और सच्चे मन से भगवान विष्णु की पूजा करता है, उसे मृत्यु के बाद बैकुंठ की प्राप्ति होती है।

saphala ekadashi

सफला एकादशी पर विधि से करें पूजा, होगा संसारिक सुखों की प्राप्ति

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • एकादशी तिथि भगवान विष्णु को सर्वाधिक प्रिय दिन
  • इस दिन व्रत करने से होती है संसारिक सुखों की प्राप्ति
  • सफला एकादशी पर चावल का सेवन और झूठ बोलना वर्जित

Saphala Ekadashi 2022: हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक माह दो एकादशी तिथि पड़ती है। इस प्रकार पूरे वर्ष में 24 एकादशी तिथि होती हैं। इन सभी का अलग-अलग महत्व होता है। इस साल 9 दिसंबर 2022 से पौष माह की शुरुआत हो रही है और इसी मास में साल की पौष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी का व्रत किया जाएगा। इसे सफला एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। इस बार सफला एकादशी 19 दिसंबर को पड़ रही है। यह साल 2022 की आखिरी एकादशी होगी। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस एकादशी का व्रत जो भी व्‍यक्ति नियम और श्रद्धा के साथ करता है, उसे इस सभी तरह की संसारिक सुखों की प्राप्ति होती है। इस एकादशी को पापनाशक माना जाता है। चलिए सफला एकादशी की तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व के बारे में...

सफला एकादशी 2022 तिथि और शुभ मुहूर्त

हिन्‍दू पंचांग के अनुसार, पौष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 19 दिसंबर को सुबह 03 बजकर 32 मिनट पर शुरू होगी और 20 दिसंबर सुबह 02 बजकर 32 मिनट कर रहेगी। उदया तिथि की वजह से से सफला एकादशी का व्रत 19 दिसंबर, दिन सोमवार को रखा जाएगा। व्रत रखने वाले लोग 20 दिसंबर को सुबह 08:05 मिनट से 09: 13 तक पारण कर सकते हैं।

सफला एकादशी का महत्व

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सफला एकादशी के दिन व्रत रख भगवान विष्णु की पूजा करने से व्यक्ति के सभी दुख दूर होते हैं और सौभाग्य की प्राप्ति होती है। जो व्यक्ति व्रत रख पूरी श्रद्धा और सच्चे मन से भगवान विष्णु की पूजा करता है, उसे मृत्यु के बाद बैकुंठ की प्राप्ति होती है। एकादशी तिथि भगवान विष्णु को सर्वाधिक प्रिय है, इसलिए इस व्रत का महत्व और अधिक बढ़ जाता है।

Astrology Tips: मंदिर और पूजा घर में इन चीजों को रखने से चमक सकती है आपकी किस्मत, होगी हर मनोकामना पूरी

सफला एकादशी व्रत में इन नियमों का रखें ध्यान

व्रत के दिन व्यक्ति को ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए। साथ ही इस दिन अपने मुख से अपशब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए। मन में श्रद्धाभाव जागृत रखने के लिए भगवान में ध्‍यान मग्‍न रहें और 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय' मंत्र का जाप करें।

व्रत रखने वाले लोगों को ब्रह्म मुहूर्त में उठ जाना चाहिए और स्नान-ध्यान के बाद सूर्य देव को अर्घ्य देना चाहिए। इसके बाद ही व्रत का संकल्प लेकर पूजा शुरू करना चाहिए। इस दिन दोपहर या शाम के समय व्यक्ति को नहीं सोना चाहिए।

एकादशी का व्रत रखने वाले लोगों को इस दिन चावल का सेवन नहीं करना चाहिए। पूरे दिन व्रत रखकर रात्रि जागरण करते हुए श्री हरि विष्णु का स्मरण करना चाहिए।

एकादशी व्रत का पारण कभी हरि वासर समाप्त होने से पहले नहीं करना चाहिए। साथ ही द्वादशी समाप्त होने से पहले व्रत का पारण कर लेना चाहिए।

धार्मिक शास्त्रों में द्वादशी समाप्त होने के बाद व्रत का पारण करना पाप माना गया है। अगर द्वादशी तिथि सूर्योदय से पहले ही समाप्त हो रही हो तो ऐसी स्थिति में सूर्योदय के तुरंत बादव्रत का पारण करना चाहिए।

(यह पाठ्य सामग्री आम धारणाओं और इंटरनेट पर मौजूद सामग्री के आधार पर लिखी गई है। टाइम्स नाउ नवभारत इसकी पुष्टि नहीं करता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited