Saphala Ekadashi 2024 Dos And Don'ts: सफला एकादशी के दिन क्या करें क्या नहीं, जानिए नियम
Saphala Ekadashi 2024 Dos And Don'ts: सफला एकादशी का व्रत पौष महीने की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि के दिन रखा जाता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस दिन क्या करें और क्या नहीं।
Saphala Ekadashi 2024 Dos And Don'ts
Saphala Ekadashi 2024 Dos And Don'ts: सफला एकादशी का व्रत पौष मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि पर रखा जाता है। इस साल इस एकादशी का व्रत 26 दिसंबर 2024 को रखा जाएगा। सफला एकादशी का व्रत भगवान विष्णु को समर्पित होता है। इस दिन का व्रत रखने से और पूरे विधि- विधान के साथ विष्णु जी की पूजा करने से साधक को उत्तम फल की प्राप्ति होती है। सफला एकादशी का व्रत करने से साधक को हर प्रकार के पापाों से मुक्ति मिलती है। शास्त्रों में सफला एकादशी के व्रत के दिन कुछ खास नियम बताए गए हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि सफला एकादशी के दिन क्या करें क्या नहीं।
Saphala Ekadashi 2024 Dos (सफला एकादशी के दिन क्या करें)- सफला एकादशी के दिन भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करें।
- इस दिन अपना अधिकतर समय भजन कीर्तन में बिताएं।
- सफला एकादशी के दिन आप अन्न, वस्त्र या धन का दान जरूर करें।
- इस दिन भगवान विष्णु की पूजा में तुलसी दल जरूर अर्पित करें।
Saphala Ekadashi 2024 Don'ts (सफला एकादशी के दिन क्या ना करें)
- सफला एकादशी के दिन भूलकर चावल का सेवन नहीं करना चाहिए।
- इस दिन तामसिक भोजन जैसे प्याज लहसुन और मांस का प्रयोग ना करें।
- सफला एकादशी के दिन तुलसी में जल अर्पित ना करें ना ही तुलसी दल तोड़ें।
- इस दिन किसी से भी वाद- विवाद या बहस ना करें।
Saphala Ekadashi 2024 Vrat Date (सफला एकादशी व्रत डेट 2024)
हिंदू पंचांग के अनुसार पौष महीने की कृष्ण पक्ष की सफला एकादशी की तिथि की शुरुआत 25 दिसंबर को रात 10 बजकर 29 मिनट पर होगी और इसका समापन 27 दिसंबर रात 12 बजकर 43 मिनट पर होगा। उदयातिथि के अनुसार ये व्रत 26 दिसंबर 2024 को रखा जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
जयंती झा author
बिहार के मधुबनी जिले से की रहने वाली हूं, लेकिन शिक्षा की शुरुआत उत्तर प्रदेश की गजियाबाद जिले से हु...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited