Saphala Ekadashi Upay 2024: साल की आखिरी एकादशी के दिन करें ये खास उपाय, श्री हरि की मिलेगी भरपूर कृपा

Saphala Ekadashi Upay 2024: साल 2024 की आखिरी एकादशी सफला एकादशी होगी। इस दिन कुछ खास उपायों को करने से भगवान विष्णु की असीम कृपा प्राप्त होगी। ऐसे में आइए जानें कि सफला एकादशी के दिन किन उपायों को करना चाहिए।

Saphala Ekadashi Upay 2024

Saphala Ekadashi Upay 2024

Saphala Ekadashi Upay 2024: सफला एकादशी का व्रत पौष मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि के दिन रखा जाता है। इस साल 2024 का आखिरी एकादशी व्रत 26 दिसंबर 2024 को रखा जाएगा। ये एकादशी सफला एकादशी होगी। सफला एकादशी का व्रत करने से और विधिपूर्वक भगवान विष्णु की पूजा करने से साधक की सारी इच्छाओं की पूर्ति होती है। इसके साथ ही सफलता प्राप्त करने के लिए भी ये व्रत उत्तम माना जाता है। शास्त्रों के अनुसार सफला एकादशी के दिन कुछ उपाय को करना बहुत लाभकारी होता है। आइए जानें सफला एकादशी के उपायों के बारे में।

Tarot Card Reading 2025

Saphala Ekadashi Upay 2024 (सफला एकादशी उपाय)नौ मुखी दीपक

सफला एकादशी के दिन विष्णु जी की पूजा के समय नौ मुखी दीपक जलाएं। इस दिन कलावे की बात्ती बनाकर नौ मुखी दीपक जलाने से साधक को कारोबार में तरक्की मिलती है। इसके साथ ही जो लोग नौकरी में प्रमोशन पाना चाहते हैं तो वो भी इस उपाय को कर सकते हैं।

केले के पेड़ की पूजा

भगवान विष्णु को केले का पेड़ बहुत ही प्रिय है, इसलिए सफला एकादशी के दिन केले के पेड़ की पूजा करना और उसके नीचे दीपक जलाना बहुत ही शुभ माना जाता है। इस दिन केले के पेड़ की 7 बार परिक्रमा करने से विवाह में आ रही सारी बाधा दूर हो जाती है।

सुख- समृद्धि के लिए

हिंदू मान्यता के अनुसार तुलसी में माता लक्ष्मी का वास माना जाता है। ऐसे में सफला एकादशी के दिन सुबह और शाम तुलसी में दीपक जलाना चाहिए और पूजा करनी चाहिए। ऐसा करने से आपके परिवार में सुख, समृद्धि आएगी और आपका भंडार भरेगा।

अच्छी सेहत के लिए

सफला एकादशी के दिन आप भगवान विष्णु जी को पीले रंग का फूल जरूर अर्पित करें। पीला फूल और चंदन श्री हरि को बहुत ही प्रिय है। एकादशी तिथि पर विष्णु जी की पीला फूल अर्पित करने से साधक को सेहत का लाभ मिलता है और कष्टों से मुक्ति मिलेगी।

Saphala Ekadashi 2024 Shubh Muhurat (सफला एकादशी 2024 शुभ मुहूर्त)

हिंदू पंचांग के अनुसार पौष महीने कृष्ण पक्ष की सफला एकादशी का व्रत 26 दिसंबर 2024 को रखा जाएगा। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह सुबह 7 बजकर 12 मिनट से सुबह 8 बजकर 30 मिनट तक रहेगा। इस मुहूर्त में विष्णु जी की पूजा करना शुभ होगा। सफला एकादशी के व्रत का पारण 27 दिसंबर 2024 को सुबह 07:17 मिनट से सुबह 09:16 मिनट पर होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

जयंती झा author

बिहार के मधुबनी जिले से की रहने वाली हूं, लेकिन शिक्षा की शुरुआत उत्तर प्रदेश की गजियाबाद जिले से हुई। दिल्ली विश्वविद्यायलय से हिंदी ऑनर्स से ग्रेजुए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited