Saphala Ekadashi Upay 2024: सफला एकादशी के दिन करें ये खास उपाय, मां लक्ष्मी भरेगी भंडार
Saphala Ekadashi Upay 2024: एकादशी का व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है। ऐसा माना जाता है कि एकादशी का व्रत रखने से साधक को सारे पापों से मुक्ति मिल जाती है। आइए जानते हैं सफलता एकादशी कब है और इस दिन किन उपायों को करना चाहिए।
Saphala Ekadashi Upay 2024
Saphala Ekadashi Upay 2024: सनातन धर्म में सफला एकादशी का बहुत महत्व होता है। ये नये साल की पहली एकादशी होती है। इस दिन विधिवत भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है। ऐसी मान्यता है कि सफला एकादशी का व्रत करने से साधक को पाप और रोगों से मुक्ति मिलती है। इस साल 2024 में सफला एकादशी का व्रत 7 जनवरी 2024 को रविवार के दिन रखा जाएगा। सफला एकादशी के दिन कुछ उपायों को करने से साधक को शुभ फल की प्राप्ति होती है। आइए जानते हैं सफला एकादशी के दिन किन उपायों को करना चाहिए।संबंधित खबरें
Saphala Ekadashi Upay (सफला एकादशी उपाय)- सफला एकादशी के दिन केले के पेड़ पर हल्दी का घोल डालें और उसकी पूजा करें। माना जाता है कि इस उपाय से विवाह में आ रही बाधाएं दूर हो जाती हैं। हर काम में सफलता मिलती है।
- सफला एकादशी के दिन घर में तुलसी का पौधा लगाना बहुत शुभ माना जाता है और इसकी रोजाना पूजा करनी चाहिए। माना जाता है कि इस उपाय को करने से घर में सुख-शांति बनी रहती है।
- सफला एकादशी के दिन गरीबों को श्रद्धानुसार दान देना चाहिए। माना जाता है कि ऐसा करने से व्यक्ति को आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है और धन लाभ प्राप्त होता है।
- एकादशी के दिन, दक्षिणावर्ती शंख को पीतल के कटोरे में रखा जाता है, दूध से अभिषेक किया जाता है और पानी से शुद्ध किया जाता है और घर में मंदिर की उत्तर दिशा में रखा जाता है। यह देवी लक्ष्मी को आकर्षित करता है।
- सफला एकादशी के दिन भगवान विष्णु के भोग के लिए खीर बनाएं और उसमें तुलसी के पत्ते डालकर भोग लगाएं। इससे भगवान विष्णु जल्द ही प्रसन्न होते हैं।
- अगर आप काम से जुड़ी समस्याओं को दूर करना चाहते हैं तो सफला एकादशी के दिन अपने दाहिने हाथ में जल और पीला फूल लेकर भगवान विष्णु से प्रार्थना करें। इस दौरान घी का दीपक जलाएं और नारायण कवच का विधिपूर्वक पाठ करें। ऐसा करने से आपको जल्द ही नौकरी मिल सकती है।
सफला एकादशी महत्व ( Saphala Ekadashi Importance)सफला एकादशी के दिन का शास्त्रों में बहुत महत्व है। सफला एकादशी का व्रत करने से साधक को रोग, कष्ट से मुक्ति मिलती है। सफला एकादशी के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करने से घर में लक्ष्मी जी का आगमन होता है और भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है। इस दिन का व्रत रखने से आर्थिक समस्याओं से भी छुटकारा मिल जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
TNN अध्यात्म डेस्क author
अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited