Saraswati Chalisa in Hindi Lyrics: मां सरस्वती चालीसा हिंदी में, बसंत पंचमी की पूजा में पढ़ें देवी सरस्वती की चालीसा आरती

Saraswati Chalisa Lyrics in Hindi: बसंत पंचमी की पूजा में मां सरस्वती को प्रमुख तौर पर पूजा जाता है। उनको पीले रंग की चीजों का भोग लगाकर तेज मेधा का आशीर्वाद मांगा जाता है। सरस्वती माता की पूजा में सरस्वती चालीसा भी पढ़ी जाती है। यहां देखें मां सरस्वती चालीसा के लिरिक्स हिंदी में लिखित।

Maa Saraswati Chalisa Aarti in Hindi Lyrics

Saraswati Chalisa Lyrics in Hindi: माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी को मां सरस्वती के दिन बसंत पंचमी के रुप में मनाया जाता है । हिंदू धर्म शास्त्र अनुसार इस दिन भगवान ब्रह्मा के मुख से देवी सरस्वती प्रकट हुई थी और समस्त संसार को वाणी प्रदान की थी । देवी सरस्वती कला, साहित्य, ज्ञान और बुद्धिमता की अधिष्ठाता हैं। वह अपनी बुद्धि से भगवन ब्रह्मा के अव्यवस्थित क्षेत्र को व्यवस्थित करती हैं। उनकी पूजा करने से शैक्षिक और धार्मिक समाज को बेहतर करने में मदद मिलती है। उनके आशीर्वाद से संगीत , कला , विद्या के क्षेत्र में सफलता मिलती है । विद्यार्थियों को इस दिन सरस्वती मां की पूजा अवश्य करनी चाहिए। साथ ही सरस्वती चालीसा (Jai Shri Sakal Buddhi Balrasi Hindi written lyrics) का पाठ करना चाहिए ।

26 जनवरी, वीरवार (Saraswati Puja Date in 2023) को सरस्वती पूजन होगा। सरस्वती पूजा में सरस्वती चालीसा (Saraswati Chalisa Lyrics) का पाठ जरूर करें। सरस्वती चालीसा का पाठ करने से बुद्धि का विकास होता है मन को शांति मिलती है और कला के हर क्षेत्र में सफलता हासिल होती है । सरस्वती पूजा करते समय सरस्वती चालीसा का पाठ जरूर करें । यहां देखें सरस्वती चालीसा हिंदी में (Saraswati Chalisa in Hindi)।

Saraswati Chalisa Lyrics in Hindi

॥ दोहा ॥

जनक जननि पद कमल रज,निज मस्तक पर धारि।

End Of Feed