Saraswati Chalisa: बसंत पंचमी सरस्वती चालीसा पाठ

Saraswati Chalisa Lyrics In Hindi (सरस्वती चालीसा लिरिक्स हिंदी में): मां सरस्वती को ज्ञान और कला की देवी कहा जाता है। पूजा के दौरान सरस्वती चालीसा का पाठ करने से सफलता, बुद्धि, धन, शक्ति, ज्ञान और विवेक की प्राप्ति होती है। यहां पढ़ें सरस्वती चालीसा का लिरिक्स।

Saraswati Chalisa

Saraswati Chalisa Lyrics In Hindi (सरस्वती चालीसा लिरिक्स हिंदी में): बसंत पंचमी के पवित्र दिन पर मां सरस्वती की पूजा की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन मां सरस्वती की पूजा करने से देवी मां की कृपा प्राप्त होती है। इस साल सरस्वती पूजा 14 फरवरी को मनाई जा रही है। ये पर्व उत्तर भारत में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन लोग पीले वस्त्र धारण करते हैं और मां सरस्वती की विधिवत पूजा- अर्चना करते हैं। इस दिन पूजा के दौरान सरस्वती माता की चालीसा का पाठ करना बहुत ही शुभ माना जाता है। यहां पढ़ें सरस्वती चालीसा लिरिक्स हिंदी में।

Saraswati Chalisa Lyrics In Hindi (सरस्वती चालीसा लिरिक्स हिंदी में)

जनक जननि पद्मरज, निज मस्तक पर धरि।बन्दौं मातु सरस्वती, बुद्धि बल दे दातारि॥

पूर्ण जगत में व्याप्त तव, महिमा अमित अनंतु।दुष्जनों के पाप को, मातु तु ही अब हंतु॥

End Of Feed