Saraswati Chalisa Hindi Lyrics: करियर और नौकरी में सफलता के लिए रोजाना करें सरस्वती चालीसा का पाठ, पढ़ें पूरी लिरिक्स

Saraswati Chalisa Lyrics in Hindi (सरस्वती चालीसा पाठ लिरिक्स हिंदी में): सरस्वती मां ज्ञान और बुद्धि की देवी मानी जाती हैं। इनकी सच्चे मन से आराधना करने से जीवन में अद्भुत और फलदाई लाभ मिलते हैं। बुद्धि तेज होती है, जिससे करियर और व्यवसाय में सफलता मिलती है। इतना ही नहीं, इसके प्रभाव से मन शांत और पॉजिटिव रहता है। घर में सुख, शांति और समृद्धि का आगमन होता है। इसी के साथ यहां देखें सरस्वती चालीसा पाठ की हिंदी लिरिक्स।

Saraswati Chalisa Hindi Lyrics: जय श्री सकल बुद्धि बलरासी जय सर्वज्ञ अमर अविनासी के हिंदी लिरिक्स

Saraswati Chalisa Lyrics in Hindi (सरस्वती चालीसा पाठ लिरिक्स हिंदी में): मां सरस्वती को हंसवाहिनी, मां शारदा, सत्य लोक में निवास करने वाली, ज्ञान और विधा की देवी आदि कई नामों से जाना जाता है। शास्त्रों के अनुसार मां सरस्वती की आराधना करने का विशेष महत्व है। खास कर उनकी पूजा में चालीसा का पाठ करने से मां सरस्वती प्रसन्न होती हैं। इसके पुण्य प्रभाव से व्यक्ति ज्ञान और एकाग्रता की ओर बढ़ता है। बुद्धि का तीव्र विकास होता है, जिससे करियर में सफलता मिलती है। इस तरह सरस्वती चालीसा का पाठ अत्यधिक लाभ देने वाला माना जाता है। इसी के साथ यहां देखें सरस्वती चालीसा पाठ की हिंदी लिरिक्स।

मां सरस्वती चालीसा इन हिंदी, Maa Saraswati Chalisa Lyrics in Hindi:

॥ दोहा ॥

जनक जननि पद कमल रज,निज मस्तक पर धारि।

बन्दौं मातु सरस्वती, बुद्धि बल दे दातारि॥

End Of Feed