Saraswati Mata Ki Aarti मां सरस्वती की आरती ओम जय वीणे वाली, मैया जय वीणे वाली
Saraswati Mata Ki Aarti (Om Jai Veena Wali): ओम जय वीणे वाली, मैया जय वीणे वाली...मां सरस्वती की इस आरती को करने से व्यक्ति की समस्त मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं।
मां सरस्वती की आरती
Saraswati Mata Aarti: हिंदू धर्म में मां सरस्वती को विद्या, बुद्धि, भाषा, कला और ज्ञान की देवी माना जाता है। इनकी अराधना से व्यक्ति को बुद्धि और सौभाग्य की प्राप्ति होती है। मां सरस्वती की पूजा के लिए सबसे शुभ दिन बसंत पंचमी का माना गया है। हिंदू धार्मिक मान्यताओं अनुसार इस दिन मां सरस्वती अवतरित हुई थीं। ऐसे में इस दिन इनकी पूजा से विशेष लाभ मिलने की मान्यता है। साल 2023 में बसंत पंचमी का पर्व 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस (Republic Day) के दिन मनाया जा रहा है। इस दिन मां की कृपा प्राप्त करने के लिए इनकी इस आरती को जरूर पढ़ें।
सरस्वती माता की आरती (Saraswati Mata Ki Aarti)
ओम जय वीणे वाली,
मैया जय वीणे वाली
ऋद्धि-सिद्धि की रहती,
हाथ तेरे ताली
ऋषि मुनियों की बुद्धि को,
शुद्ध तू ही करती
स्वर्ण की भाँति शुद्ध,
तू ही माँ करती॥ 1 ॥
ज्ञान पिता को देती,
गगन शब्द से तू
विश्व को उत्पन्न करती,
आदि शक्ति से तू॥ 2 ॥
हंस-वाहिनी दीज,
भिक्षा दर्शन की
मेरे मन में केवल,
इच्छा तेरे दर्शन की॥ 3 ॥
ज्योति जगा कर नित्य,
यह आरती जो गावे
भवसागर के दुख में,
गोता न कभी खावे॥ 4 ॥
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हूं। पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। 10 साल से मीडिया में काम कर रही हूं। पत्रकारिता में करि...और देखें
Dev Uthani Ekadashi Aarti: भगवान विष्णु की इस आरती के बिना अधूरी है देवउठनी एकादशी की पूजा
Tulsi Vivah Katha In Hindi: तुलसी जी का विवाह शालिग्राम भगवान के साथ क्यों कराया जाता है, जानिए तुलसी विवाह की पौराणिक कथा
Khatu Shyam Ji Birthday Date 2024: खाटू श्याम जी का जन्मदिन कब और कैसे मनाया जाता है, यहां पढ़ें इसकी पौराणिक कथा
Khatu Shyam Ji Birthday 2024 Date: खाटू श्याम जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर देखें इनकी आरती, भजन और फोटोज
Khatu Shyam Baba Ki Aarti Lyrics: ॐ जय श्री श्याम हरे...खाटू श्याम जी के जन्मदिन पर जरूर करें ये आरती
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited