Basant Panchami Par Kya Karen:जानिए बसंत पंचमी का त्योहार कैसे मनाते हैं और इस दिन क्या करते हैं
Basant Panchami Par Kya Karna Chahiye: बसंत पंचमी हिंदुओं का एक महत्वपूर्ण त्योहार माना जाता है। इस दिन बुद्धि और ज्ञान की देवी मां सरस्वती की अराधना की जाती है। जानिए बसंत पंचमी का त्योहार कैसे मनाया जाता है और इस दिन क्या-क्या करते हैं।
Basant Panchami Par Kya Kare
Basant Panchami Par Kya Karna Chahiye (बसंत पंचमी पर क्या करते हैं): बसंत पंचमी पर विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की जाती है। इस दिन विद्याथी, कलाकार, संगीतकार और साहित्यकार विशेष रूप से पूजा करते हैं। मान्यता है कि मां सरस्वती की अराधना करने से व्यक्ति की बुद्धि और ज्ञान में वृद्धि होती है। जिससे जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होती है। इसके छोटे बच्चों की शिक्षा की शुरुआत करने के लिए भी ये दिन अत्यंत शुभ माना जाता है। इस दिन अबूझ मुहूर्त होता है। इसलिए इस दिन शादी-ब्याह और गृह प्रवेश जैसे शुभ कार्य बिना मुहूर्त देखे किए जा सकते हैं। अब जानिए बसंत पंचमी के दिन क्या करना चाहिए और क्या नहीं (Basant Panchami par Kya Karna Chahiye)।
बसंत पंचमी के दिन क्या करें? (Basant Panchami Par Kya Kare)
- बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा करनी चाहिए।
- इस दिन खासकर विद्यार्थी विद्या में सफलता प्राप्ति के लिए उनसे प्रार्थना करें।
- इस दिन माता सरस्वती को केसर के हलवे का भोग जरूर लगाएं।
- इस दिन किताबों की सफाई जरूर करें और मां सरस्वती के लिए भजन गाएं।
- इस दिन मां सरस्वती को पीले वस्त्र और फूल जरूर चढ़ाएं।
- साथ ही इस दिन मां सरस्वती की पूजा पीले वस्त्र पहनकर करनी चाहिए।
- बसंत पंचमी के दिन घर के सभी बच्चों को ब्रह्म मुहूर्त में उठाएं और उनसे विधिवत मां सरस्वती की पूजा कराएं।
- इस दिन मां सरस्वती के मंत्रों का जाप जरूर करना चाहिए।
सरस्वती पूजा के दिन सरस्वती स्त्रोत के इस महत्वपूर्ण मंत्र का जाप अवश्य करें (Saraswati Puja Mantra)
या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता।
या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना॥
या ब्रह्माच्युत शंकरप्रभृतिभिर्देवैः सदा वन्दिता।
सा मां पातु सरस्वती भगवती निःशेषजाड्यापहा॥१॥
शुक्लां ब्रह्मविचार सार परमामाद्यां जगद्व्यापिनीं।
वीणा-पुस्तक-धारिणीमभयदां जाड्यान्धकारापहाम्॥
हस्ते स्फटिकमालिकां विदधतीं पद्मासने संस्थिताम्।
वन्दे तां परमेश्वरीं भगवतीं बुद्धिप्रदां शारदाम्॥२॥
बसंत पंचमी के दिन क्या न करें? (Basant Panchami Par Kya Na Kare)
बसंत पंचमी के दिन क्रोध करने से बचना चाहिए। इस दिन मांस, मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए। इस दिन झूठ नहीं बोलना चाहिए। इसके अलावा बसंत पंचमी पर प्याज, लहसून भी नहीं खाना चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आपकी अध्यात्म और ज्योतिष में गहरी रुचि है और आप इस ...और देखें
Ganga Snan 2024 Date: कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान कब है 15 या 16 नवंबर, जानिए सही तारीख और मुहूर्त
Kartik Purnima Puja Vidhi: कार्तिक पूर्णिमा के दिन कैसे करें पूजा, जानिए स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी
Baikuntha Chaturdashi Puja Vidhi: बैकुंठ चतुर्दशी पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और महत्व यहां जानें
Baikunth Chatudashi Ki Katha: भगवान विष्णु और शिव जी से जुड़ी है बैकुंठ चतुर्दशी की पौराणिक कथा
14 November 2024 Panchang: बैकुंठ चतुर्दशी के दिन क्या होगा पूजा का शुभ मुहूर्त, कब से कब तक रहेगा राहुकाल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited