Saraswati Stuti Lyrics Mantra: मां सरस्वती स्तुति लिरिक्स हिंदी, पूजा में जरूर पढ़ें सरस्वती माता के श्लोक मंत्र

Saraswati Stuti Mantra Lyrics in Hindi: प्रखर बुद्धि के लिए मां सरस्वती की पूजा बसंत पंचमी पर करने की परंपरा है। देवी सरस्वती की पूजा में उनकी स्तुति, मंत्र, आरती गाए जाते हैं। यहां आप देवी सरस्वती की स्तुति मंत्र हिंदी में अर्थ सहित देख सकते हैं।

Saraswati Stuti Lyrics Mantra in Hindi with meaning

Saraswati Stuti Mantra in Hindi with meaning: बसंत पंचमी को सरस्वती मां के प्रकट दिवस के रूप में मनाया जाता है। मान्यता है कि इसी दिन सरस्वती मां हंस पर सवार होकर, हाथ में वीणा और ग्रंथ लेकर पृथ्वी पर अवतरित हुई थीं। उनके प्रकट होते ही संसार को आवाज मिली थी। बसंत पंचमी के अवसर पर उनकी पूजा करनी चाहिए, क्योंकि मान्यता है कि माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी को उनका प्राकट्य हुआ था।

बसंत पंचमी पर शुभ मुहूर्त में सरस्वती पूजा करने से मां सरस्वती का विशेष आशीर्वाद मिलता है। उनकी कृपा से मनुष्यों में ज्ञान की वृद्धि होती है, कला के क्षेत्र में निपुणता आती है, कंठ में मधुरता आती है और तीक्ष्ण बुद्धि का विकास होता है। सरवस्ती मां को सफेद और पीले रंग के पुष्प अर्पित करें। साथ ही सरस्वती वंदना करें और सरस्वती मां की स्तुति करें। सरस्वती पूजा में मां की स्तुति जरूर करें। सच्चे मन से की हुई सरस्वती स्तुति (Saraswati stuti in sanskrit with meaning) को शारदे मां जरूर स्वीकार करती हैं। यहां देखें हिन्दी में सरस्वती मां की स्तुति मंत्र अर्थ सहित।

Saraswati Devi Stuti Mantra Lyrics with meaning

1.ॐ रवि रुद्र पीतामह विष्णु नुतं,

End Of Feed