Saraswati Vandana in Hindi Lyrics: बसंत पंचमी पर इस सरस्वती वंदना से करें मां शारदे की प्रार्थना, हे हंस वाहिनी ज्ञानदायिनी के ह‍िंदी ल‍िरिक्‍स

Maa Saraswati Vandana He Hans Vahini Gyan Dayini Lyrics (सरस्‍वती वंदना हे हंस वाहिनी ज्ञानदायिनी के ह‍िंदी ल‍िरिक्‍स): मां सरस्‍वती की पूजा में उनकी वंदना सरस्‍वती वंदना का जाप क‍िया जाता है। मां शारदा की कृपा के ल‍िए आप भी पढ़ें। देखें इसके शब्‍द और अर्थ।

Maa Saraswati Vandana He Hans Vahini Gyan Dayini Lyrics in Hindi: हिंदू धर्म में बसंत पंचमी पूजा का विशेष महत्व है। पंचांग के अनुसार यह पर्व हर साल माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाती है। बसंत पंचमी सरस्वती माता का जन्म दिन को रूप में मनाया जाता है। इस दिन घर में मां सरस्वती को भोग लगाने के लिए तरह-तरह के पकवान बनाए जाते हैं। बसंत पंचमी विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण दिन होता है। इस साल बसंत पंचमी की पूजा आज यानी 26 जनवरी को मनाई जा रही है। शास्त्र के अनुसार भगवान विष्णु और भगवान महेश के कहने पर ब्रह्मा जी ने मां सरस्वती को कल के दिन प्रकट किया था।

सरस्वती पूजा में माता के भक्त इस दिन पीला वस्त्र पहनकर माता को पीला वस्त्र, पीला फूल, पीला प्रसाद का भोग लगाते हैं। यदि आप मां सरस्वती की विशेष कृपा प्राप्त करना चाहते है, तो उनकी पूजा में सरस्वती वंदना जरूर पढ़ें। इस सरस्वती वंदना को करने से आपको बुद्धि, ज्ञान, बल, अनुशासन का आशीष मिलता है।

Maa Saraswati Vandana He Hans Vahini Gyan Dayini Lyrics (सरस्‍वती वंदना हे हंस वाहिनी ज्ञानदायिनी के ह‍िंदी ल‍िरिक्‍स)

हे हंसवाहिनी ज्ञान दायिनी

अम्ब विमल मति दे। अम्ब विमल मति दे॥

End Of Feed