Shani Shukra Yuti: साल के अंत में शनि-शुक्र की बन रही युति, इन राशियों को मिलेगी बड़ी खुशखबरी

Shani Dev: साल के आखिर में ग्रह-नक्षत्रों में एक और बड़ा बदलाव हो रहा है। मकर राशि के स्वामी शनि इस समय मकर राशि में ही गोचर कर रहे हैं। 29 दियंबर को भोग विलास के कारक शुक्र भी मकर राशि में गोचर करने जा रहे हैं, जिससे शनि-शुक्र की युति बनेगी। इसका सभी राशि के जातकों पर गहरा प्रभाव पड़ेगा।

शनि-शुक्र की बन रही युति, जानें आप पर क्‍या पड़ेगा इसका परिणाम

मुख्य बातें
  • मकर राशि के स्‍वामी हैं शनि अभी मकर में कर रहे गोचर
  • 29 दिसंबर को शुक्र भी मकर राशि में करेंगे शनि के साथ गोचर
  • शनि-शुक्र की युति का सभी राशि के जातकों पर पड़ेगा प्रभाव

Shani Dev, Venus Transit 2022, Shani Shukra Yuti: हिन्‍दू धर्म और ज्योतिष शास्त्र में शनि को कर्मफलदाता और न्‍यायधीश माना गया है। शनि कर्मों के हिसाब से जातक को कर्म फल देते हैं। ज्‍योतिष के अनुसार, शनि एक न्याय प्रिय ग्रह है और इन्‍हें नियम और अनुशासन बहुत प्रिय है। शनि की नजरें जब किसी पर टेढ़ी होती है तो उसका बुरा दौर शुरू हो जाता है, वहीं कृपा बरसने पर घर में संपन्‍नता और समृद्धि आती है। मकर और कुंभ राशि का स्वामी शनि देव और तुला राशि का स्वामी शुक्र है। ज्योतिषीय गणना के अनुसार साल के आखिरी में शनि और शुक्र की युति बनने जा रही है। पंचांग के मुताबिक 29 दिसंबर 2022 को शुक्र शनि की राशि मकर में प्रवेश कर र‍हे हैं। शनि और शुक्र की यह युति कई राशियों पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालेगी।

मेष राशि- शुक्र का राशि परिवर्तन और शनि के साथ बनने जा रही युति आपको बिजनेस और वर्कस्पेस में अच्छी सफलता दे सकती है। इसके अलावा धन में भी कई लाभ हो सकते हैं। वहीं नई जॉब की तलाश करने वाले लोगों के भी जॉब के रास्‍ते खुल सकते हें।

End Of Feed