Satyanarayan Bhagwan Ki Aarti: शरद पूर्णिमा की पूजा में जरूर शामिल करें भगवान सत्यनारायण की आरती, यहां देखें पूरे लिरिक्स

Satyanarayan Bhagwan Ki Aarti: ओम जय लक्ष्मीरमणा... भगवान सत्यनारायण की आरती सबसे प्रसिद्ध आरतियों में से एक है। मान्यता है जो भी भक्त इस आरती को सच्चे मन से करता है उसकी समस्त मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। यहां देखें भगवान सत्यनारायण की आरती के लिरिक्स।

Satyanarayan Bhagwan Ki Aarti Lyrics

Satyanarayan Bhagwan Ki Aarti (भगवान सत्यनारायण की आरती): जब भी भगवान सत्यनारायण की पूजा की जाती है तो उनकी आरती अवश्य पढ़ी जाती है। मान्यता है कि आरती पढ़ने से कोई भी पूजा संपन्न हो जाती है और उसका पूर्ण फल प्राप्त होता है। वैसे तो भगवान सत्यनारायण की आरती कभी भी की जा सकती है लेकिन कुछ विशेष मौकों पर इस आरती को जरूर करना चाहिए। जैसे भगवान सत्यनारायण की कथा पढ़ने के बाद और पूर्णिमा के दिन। यहां देखें सत्यनारायण जी की आरती के लिरिक्स हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में।

श्री सत्यनारायण जी आरती हिंदी में लिखित (Satyanarayan Ji Ki Aarti)

ॐ जय लक्ष्मीरमणा स्वामी जय लक्ष्मीरमणा |

सत्यनारायण स्वामी ,जन पातक हरणा || जय लक्ष्मीरमणा

End Of Feed