Satyanarayan Vrat Katha In Hindi: पौष पूर्णिमा पर पढ़ें श्री सत्यनारायण भगवान की कथा

Satyanarayan Vrat Katha in Hindi, Shri Satyanarayan Bhagwan Ki Katha in Hindi: पौष पूर्णिमा पर पढ़ें श्री सत्यनारायण भगवान की ये पावन कथा।

श्री सत्यनारायण भगवान की कथा

Satyanarayan Bhagwan Ki Katha (श्री सत्यनारायण भगवान की कथा): पंचांग अनुसार हर महीने पूर्णिमा होती है। लेकिन पौष पूर्णिमा का विशेष महत्व माना जाता है। जो इस साल 25 जनवरी को पड़ी है। इस पूर्णिमा के दिन व्रत, गंगा स्नान और सत्यनारायण जी के कथा का पाठ करते हैं। कहते हैं जो व्यक्ति सच्चे मन से पूर्णिमा का व्रत रखता है और श्री हरि विष्णु की विधि विधान पूजा करता है उसकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। अगर आपने पूरणमासी का व्रत रखा है तो श्री सत्यनारायण भगवान की इस पावन कथा को जरूर पढ़ें।

संबंधित खबरें

श्री सत्यनारायण कथा हिंदी में (Shri Satyanarayan Katha In Hindi)

संबंधित खबरें

एक समय की बात है नैषिरण्य तीर्थ में शौनिकादि, अठ्ठासी हजार ऋषियों ने श्री सूतजी से पूछा हे प्रभु! इस कलियुग में मनुष्यों को प्रभु भक्ति किस प्रकार मिल सकती है? हे मुनि श्रेष्ठ ! कोई ऎसा तप बताइए जिससे थोड़े समय में ही पुण्य मिलें और मनवांछित फल की प्राप्ति हो। सर्व शास्त्रों के ज्ञाता सूत जी बोले: हे वैष्णवों में पूज्य ! आप सभी ने प्राणियों के हित में अच्छी बात पूछी है इसलिए मैं एक ऐसे श्रेष्ठ व्रत के बारे में आपको बताउंगा जिसके बारे में नारद जी ने लक्ष्मीनारायण जी से पूछा था और लक्ष्मीपति ने मनिश्रेष्ठ नारद जी से कहा था। आप सब इसे ध्यान से सुनिए –

संबंधित खबरें
End Of Feed