Sawan 2023: 4 जुलाई से शुरू हो रहा सावन, जानें इस दौरान क्या करें और क्या नहीं

Sawan 2023: इस साल सावन का महीना 4 जुलाई से शुरू होने जा रहा है और 31 अगस्त को खत्म होगा। सावन (Sawan Month) का पहना सोमवार 10 जुलाई को पड़ रहा है। श्रावण का पूरा महीना भगवान शिव (Lord Shiva) की पूजा के लिए समर्पित है।

Sawan 2023, Shravan Month, Sawan

Sawan 2023: 4 जुलाई से शुरू हो रहा सावन।

Sawan 2023: सावन (Sawan) या श्रावण मास (Shravan Maas) हिंदू कैलेंडर में सबसे शुभ महीनों में से एक है। भारत में सावन महीने (Sawan Month) का संबंध देश में मानसून के आगमन से भी है। श्रावण मास (Shravan Month) को भारत के उत्तरी राज्यों में सावन (Sawan 2023) के नाम से जाना जाता है। सावन के दौरान पड़ने वाले हर सोमवार को व्रत (Sawan Monday Fast) रखने और भगवान शिव का आशीर्वाद लेने के लिए अत्यधिक शुभ माना जाता है। इस साल सावन का महीना 4 जुलाई से शुरू होने जा रहा है और 31 अगस्त को खत्म होगा। सावन (Sawan Month) का पहना सोमवार 10 जुलाई को पड़ रहा है। श्रावण का पूरा महीना भगवान शिव (Lord Shiva) की पूजा के लिए समर्पित है। हालांकि सावन के महीने में भक्तों को भगवान शिव की पूजा करते समय कुछ बातें ध्यान में रखनी चाहिए। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि आपक सावन के दौरान क्या करना और क्या नहीं करना चाहिए।

Sawan Jal Date 2023: सावन में कावड़ जल कब चढ़ेगा? जानिए जलाभिषेक की सही डेट और मुहूर्त

सावन महीने के दौरान जरूर करें ये काम (What to do in Shravan Month)

  • पूरी ईमानदारी और भक्ति के साथ भक्तों को व्रत का पालन करना चाहिए।
  • भक्तों को सुबह जल्दी उठना चाहिए।
  • सबसे पहले नहा लें और फिर घर की साफ-सफाई करें।
  • भगवान शिव की स्थापना घर की उत्तर-पूर्व दिशा में करनी चाहिए।
  • शिवजी के मंदिर में जाकर भगवान शिवलिंग को दूध चढ़ाएं।
  • इस महीने में महा मृत्युंजय मंत्र का जाप करना काफी शुभ माना जाता है।
  • श्रावण मास के दौरान मंत्र 'ॐ नमः शिवाय' का जाप करें।
  • सोमवार व्रत कथा पढ़ना और पवित्र रुद्राक्ष धारण करना भी काफी पवित्र और शुभ माना जाता है।
  • व्रत रखने वाले भक्तों को भोजन केवल शाम के समय ही करना चाहिए।

सावन महीने के दौरान भूल से भी न करें ये काम (What not to do in Shravan Month)

  • सावन के महीने में शराब का सेवन न करें।
  • श्रावण के दौरान सेविंग न करें।
  • सावन के महीने में किसी भी रूप में अदरक और लहसुन का सेवन न करें।
  • सावन के महीने के दौरान बैंगन खाने से भी बचना चाहिए।
  • सावन में दूध से शिवलिंग का अभिषेक कर सकते हैं, लेकिन व्रत रखने वाले भक्तों को इस महीने में दूध नहीं पीना चाहिए।
  • सावन के महीने में नॉनवेज का न करें सेवन।
  • इस महीने में झूठ बोलकर कोई काम न करें।
  • भगवान शिव की पूजा में हल्दी, केतकी के फूल, तुलसी के पत्तों का प्रयोग नहीं करना चाहिए।

हमें पूरी उम्मीद है कि ऊपर बताई गई बातों का आप सावन महीने में खास ध्यान रखेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

दीपक पोखरिया author

पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मीडिया संस्थानों से मेरी करियर यात्रा गुजरी है और मई...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited