Sawan 2023: सावन में नहीं आ पा रहे हैं काशी विश्वनाथ मंदिर, घर बैठे मंगाएं बनारस से प्रसाद

Kashi Vishwanath Prasad Online : अगर आप सावन के महीने में काशी विश्वनाथ नहीं जा पा रहे हैं तो घर बैठे प्रसाद मंगा सकते हैं। सिर्फ 251 रुपए ऑनलाइन भेजकर आप प्रसाद मंगवा सकते हैं।

Kashi Vishwanath Mandir Prasad Online

Kashi Vishwanath Mandir Prasad Online

Kashi Vishwanath Prasad Online : सावन का महीना शुरू हो चुका है और ये महीना भगवान शिव को समर्पित है। सावन में भगवान शिव की भक्ति और आराधना करने का विशेष महत्व है। लोग इस महीने में शिवालयों में जाते हैं और भगवान शिव का अभिषेक करते हैं। बनारस का काशी विश्वनाथ मंदिर विश्वविख्यात है, जहां सावन में प्रतिदिन कई लाख लोग जल अर्पित करते हैं। काशी विश्वनाथ दर्शन करने वालों को विशेष प्रसाद भी मिलता है। यहां श्रद्धालुओं को श्री काशी विश्वनाथ धाम का बाजरा और तिल के लड्डू का प्रसादम् मिलता है।

ऐसे ऑनलाइन मंगाएं काशी विश्वनाथ का प्रसाद

अगर आप सावन के महीने में काशी विश्वनाथ नहीं जा पा रहे हैं तो घर बैठे प्रसाद मंगा सकते हैं। सिर्फ 251 रुपए ऑनलाइन भेजकर आप प्रसाद मंगवा सकते हैं। इसके लिए सीनियर सुपरिटेंडेंट पोस्ट ऑफिस, वाराणसी ईस्ट सर्कल-221001 पर ई-मनी के जरिए 251 रुपए भेजना है। इसके साथ श्रद्धालु को अपना नाम, पता, पिन कोड, मोबाइल नंबर और ईमेल की भी जानकारी देनी है। उक्त मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए प्रसाद स्पीड पोस्ट होने की जानकारी दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए श्रद्धालु 0542-2401630, 2504164 और ईमेल आईडी प्राप्त कर सकते हैं। प्रसाद में कोई गड़बडी न हो, उसके लिए वाराणसी के घाट का डाक टिकट भी लगा रहता है।

प्रसाद में होती हैं ये चीजें

काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रसाद में काशी विश्वनाथ की तस्वीर के साथ 108 रुद्राक्ष की माला, शिव चालीसा, महामृत्युंजय यंत्र, बेलपत्र, बाबा विश्वनाथ का सिक्का, रक्षा सूत्र, भभूति, भस्म, सूखे मेवे का प्रसाद और माता अन्नपूर्णा की तस्वीर होती है।

मोटे अनाज का प्रसाद

राज्य सरकार की पहल पर काशी विश्वनाथ मंदिर में मोटे अनाज (मिलेट्स) का लड्डू प्रसादम् मिलने लगा है। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की मदद से श्री काशी विश्वनाथ धाम के लिए लड्डू बनवाए गए हैं। इस प्रसाद का नाम श्री अन्न प्रसादम् रखा गया है। श्री अन्न प्रसादम् की शुद्धता का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। श्री अन्न प्रसादम् बना रहीं सुनीता जायसवाल का कहना है कि बाजरा, गुड़, तिल, काजू, बादाम, शुद्ध घी, खोवा से यह प्रसाद बनाया जा रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

कुलदीप राघव author

कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited