Sawan Special Bhajan: मेरा भोला है भंडारी...यहां देखें सावन के सुपरहिट भजनों का कलेक्शन
Sawan Special Bhajan, Sawan Ke Bhajan: सावन का महीना 4 जुलाई से शुरू हो गया है। पूरे श्रावण मास भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है। यहां आप देखेंगे भगवान शिव के भजन, गाने और गीत।
Sawan Shiv Bhajan & Song
सावन में शिव के भजनों की काफी धूम रहती है। जिसमें शिव चालीसा काफी ज्यादा सुनी जाती है। अगर आपके लिए शिव चालीसा पढ़ पाना संभव न हो तो आप इसे सुन भी सकते हैं। आप शिव चालीसा भजन लगाकर शिव जी की अराधना कर सकते हैं। यहां देखें शिव चालीसा का वीडियो।
सिंगर कैलाश खेर ने भगवान शिव से जुड़े कई भजन गाए हैं। खासकर कावड़ यात्रा के समय इनके गानों की काफी धूम रहती है। चाहे कैलाश खेर का बम लहरी गाना हो या आदियोगी या फिर जय जय केदारा इनका हर गाना शिव भक्तों में एक अलग ही जोश भर देता है।
शिव के भजनों की बात हो तो हंसराज रघुवंशी के गानों को कैसे भूल सकते हैं। सावन में इनका मेरा भोला है भंडारी गाना न सुना जाए ये कैसे हो सकता है। हंसराज रघुवंशी ने भगवान शिव पर आधारित कई भजन गए हैं। यहां सुनें उनके शिव भजन।
सावन में एक और भजन जो काफी ज्यादा सुना जाता है वो है शिव अमृतवाणी। अनुराधा पौडवाल की आवाज में इस भजन को सुनने से व्यक्ति शिव की भक्ति से सराबोर हो जाता है। देखें वीडियो।
बता दें सावन महीना इस बार 59 दिनों का रहेगा। जिसकी शुरुआत 4 जुलाई से हो गई है और इसकी समाप्ति 31 अगस्त को होगी। इस सावन शिव भक्तों को अपने प्रिय देव की अराधना करने के लिए अधिक समय मिलेगा। इस सावन में 8 सोमवार व्रत तो 9 मंगला गौरी व्रत रखे जायेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हूं। पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। 10 सा...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited