Sawan 2024 Shiva Mantra: सावन के दूसरे सोमवार के दिन करें शिव जी के इन मंत्रों का जाप, पू्रे होंगे सारे काम
Sawan Second Somwar Mantra: इस समय सावन का पवित्र महीना चल रहा है। ये महीना शिव की भक्ति के लिए समर्पित होता है। सावन के सोमवार का व्रत रखने से साधक की हर मनोकामना पूरी होती है। आइए जानते हैं सावन के दूसरे सोमवार के दिन किन मंत्रों का जाप करना चाहिए।
Sawan 2024 Shiva Mantra
Sawan Second Somwar Mantra: इस साल सावन महीने का दूसरा सोमवार व्रत 29 जुलाई 2024 को रखा जाएगा। इस दिन शिव भक्तों के द्वारा व्रत किया जाता है और पूरे विधि- विधान के साथ शिव जी की पूजा- अर्चना की जाती है। सावन के दूसरे सोमवार का व्रत करने से और शिव जी की विधिवत पूजा करने से साधक की सारी मनोकामना की पूर्ति होती है। इसके साथ सोमवार का व्रत रखने से साधक के जीवन में सुख, समृद्धि आती है। सावन के सोमवार के दिन शिव मंत्रों का जाप करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है। यहां पढ़ें शिव जी के शक्तिशाली मंत्र।
Sawan Second Somwar Mantra (सावन सोमवार मंत्र)
शिव प्रार्थना मंत्र
करचरणकृतं वाक् कायजं कर्मजं श्रावण वाणंजं वा मानसंवापराधं ।
विहितं विहितं वा सर्व मेतत् क्षमस्व जय जय करुणाब्धे श्री महादेव शम्भो ॥
रूद्र मंत्र
ॐ नमो भगवते रूद्राय ।
शिव मूल मंत्र
ॐ नमः शिवाय॥
महामृत्युंजय मंत्र
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्
उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥
शिव जी आरती
ॐ जय शिव ओंकारा… आरती
जय शिव ओंकारा, ॐ जय शिव ओंकारा ।
ब्रह्मा, विष्णु, सदाशिव, अर्द्धांगी धारा ॥
ॐ जय शिव ओंकारा
एकानन चतुरानन पंचानन राजे ।
हंसासन गरूड़ासन वृषवाहन साजे ॥
ॐ जय शिव ओंकारा
दो भुज चार चतुर्भुज दसभुज अति सोहे ।
त्रिगुण रूप निरखते त्रिभुवन जन मोहे ॥
ॐ जय शिव ओंकारा
अक्षमाला वनमाला मुण्डमाला धारी ।
त्रिपुरारी कंसारी कर माला धारी ॥
ॐ जय शिव ओंकारा
श्वेतांबर पीतांबर बाघंबर अंगे ।
सनकादिक गरुणादिक भूतादिक संगे ॥
ॐ जय शिव ओंकारा
कर के मध्य कमंडलु चक्र त्रिशूलधारी ।
सुखकारी दुखहारी जगपालन कारी ॥
ॐ जय शिव ओंकारा
ब्रह्मा विष्णु सदाशिव जानत अविवेका ।
प्रणवाक्षर में शोभित ये तीनों एका ॥
ॐ जय शिव ओंकारा
लक्ष्मी व सावित्री पार्वती संगा ।
पार्वती अर्द्धांगी, शिवलहरी गंगा ॥
ॐ जय शिव ओंकारा
जटा में गंग बहती है, गल मुण्डन माला ।
शेष नाग लिपटावत, ओढ़त मृगछाला ॥
ॐ जय शिव ओंकारा
काशी में विराजे विश्वनाथ, नंदी ब्रह्मचारी ।
नित उठ दर्शन पावत, महिमा अति भारी ॥
ॐ जय शिव ओंकारा
त्रिगुणस्वामी जी की आरति जो कोइ नर गावे ।
कहत शिवानंद स्वामी सुख संपति पावे ॥
ॐ जय शिव ओंकारा।
सावन सोमवार मंत्र और आरती लाभ
सावन के सोमवार के दिन शिव जी के मंत्रों का जाप करने से और शिव जी की आरती करने से शिव जी प्रसन्न होते हैं। शिव जी की पूजा करने से घर परिवार में सुख, समृद्धि आती है। इसके साथ शिव की कृपा से साधक की हर मनोकामना पूरी होती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
बिहार के मधुबनी जिले से की रहने वाली हूं, लेकिन शिक्षा की शुरुआत उत्तर प्रदेश की गजियाबाद जिले से हुई। दिल्ली विश्वविद्यायलय से हिंदी ऑनर्स से ग्रेजुए...और देखें
Engagement Muhurat 2025: सगाई मुहूर्त 2025, जानिए जनवरी से दिसंबर तक की डेट्स
Utpanna Ekadashi 2024 Date: एकादशी व्रत की करना चाहते हैं शुरुआत, तो नवंबर की ये एकादशी है खास
Mahashivratri 2025 Date: 2025 में कब रखा जाएगा महाशिवरात्रि का व्रत, अभी से ही जान लें डेट और शुभ मुहूर्त
Vinayak Chaturthi 2024: दिसंबर में कब रखा जाएगा विनायक चतुर्थी का व्रत, यहां जानिए डेट, शुभ मुहूर्त और महत्व
Rahu Gochar 2025: कुंभ राशि में राहु के गोचर से 4 राशि वालों को खतरा, हो सकता है बड़ा नुकसान, रहें सावधान!
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited