Sawan Me Shivling Par Kya Chadaye: सावन में शिवलिंग पर क्या चढ़ाना चाहिए? जिससे भगवान शिव को प्रसन्न किया जा सके

Sawan Me Shivling Per Kya Chadaye: सावन में शिवलिंग की पूजा का विशेष महत्व माना जाता है। यही वजह है कि इस महीने में शिव भक्त शिवलिंग का अभिषेक करते हैं और उस पर कई प्रकार की चीजें भी चढ़ाते हैं। यहां हम आपको बताएंगे सावन में शिवलिंग पर क्या चढ़ाना चाहिए।

Sawan Me Shivling Per Kya Chadaye

Sawan Me Shivling Per Kya Chadaye

Sawan Me Shivling Per Kya Chadaye (सावन में शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं): हिंदू धार्मिक मान्यताओं अनुसार शिव का अभिषेक करने की परंपरा सावन महीने से ही शुरू हुई थी। इसलिए ही इस महीने में भक्तजन शिवलिंग का अभिषेक करते हैं और साथ ही कई सामग्री भी चढ़ाते हैं। लेकिन यहां आपको बताएंगे कि सावन में शिवलिंग पर कौन सी चीजें चढ़ाना शुभ माना जाता है तो वहीं कौन-कौन सी चीजें शिवलिंग पर भूल से भी नहीं चढ़ानी चाहिए।

Shiv Manas Puja Vidhi

सावन में शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं (Sawan Me Shivling Per Kya Chadaye)

  • जल
  • शहद
  • दही
  • फूल
  • धतूरा
  • बेलपत्र
  • कच्चे चावल
  • इत्र
  • काले तिल
  • गंगाजल
  • जौ
  • गेहूं के दाने
शिवलिंग पर ये चीजें अर्पित करने के फायदे

शिवलिंग पर ऊपर दी गई चीजें चढ़ाने से घर-परिवार में सदैव सुख-शांति बनी रहती है। साथ ही शिव जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है। इसके अलावा शनि दोष जैसे भयंकर दोषों से भी छुटकारा मिल जाता है। जिन लोगों को वैवाहिक जीवन में दिक्कतें आ रही हैं या जिनके लिए शादी-ब्याह के योग नहीं बन रहे हैं उन्हें भी शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से लाभ मिलता है।

शिवलिंग पर क्या नहीं चढ़ाना चाहिए? (Shivling Par Kya Nahi Chadana Chahiye)

शिवलिंग पर भूलकर भी केतकी और केवड़े के फूल, तुलसी के पत्ते, नारियल पानी, कुमकुम या सिंदूर, हल्दी और शंख से जल नहीं चढ़ाना चाहिए। कहते हैं इससे शिव नाराज हो जाते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लवीना शर्मा author

धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हूं। पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। 10 साल से मीडिया में काम कर रही हूं। पत्रकारिता में करि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited