Sawan Pradosh Vrat 2024: सावन में प्रदोष व्रत कब-कब पड़ेंगे, नोट कर लें सही तारीख और मुहूर्त

Sawan Pradosh Vrat 2024 Date: जिस तरह से सावन महीने में पड़ने वाले सोमवार व्रत का विशेष महत्व माना जाता है ठीक उसी तरह से सावन के प्रदोष व्रत भी खास होते हैं। चलिए जानते हैं सावन में प्रदोष व्रत कब-कब पड़ेंगे।

Sawan Pradosh Vrat 2024

Sawan Pradosh Vrat 2024 Date And Time (सावन प्रदोष व्रत 2024 तारीख): किसी भी महीने की त्रयोदशी तिथि पर पड़ने वाले व्रत को प्रदोष व्रत के नाम से जाना जाता है। इस सावन में दो प्रदोष व्रत पड़ेंगे। जिसमें पहला गुरु प्रदोष व्रत (Guru Pradosh Vrat) होगा तो दूसरा शनि प्रदोष व्रत (Shani Pradosh Vrat) होगा। हिंदू धार्मिक मान्यताओं अनुसार सावन में पड़ने वाले प्रदोष व्रत का फल अन्य महीनों में पड़ने वाले प्रदोष से ज्यादा मिलता है। चलिए जानते हैं सावन 2024 में प्रदोष व्रत की तारीख क्या है।

Sawan Pradosh Vrat 2024 Date And Time (सावन प्रदोष व्रत 2024)

सावन का पहला प्रदोष व्रत 1 अगस्त को पड़ेगा जो गुरु प्रदोष व्रत होगा तो वहीं दूसरा प्रदोष व्रत 17 अगस्त को पड़ेगा। जो शनि प्रदोष व्रत कहलाएगा। आगे जानते हैं इन दोनों प्रदोष व्रत का मुहूर्त।

End Of Feed