Sawan Shivratri Puja Samagri List: सावन शिवरात्रि पूजा सामग्री लिस्ट, जानिए शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं

Sawan Shivratri Samagri List, Shivling Par Kya Chadaye: सावन शिवरात्रि के दिन शिवलिंग की पूजा का विशेष महत्व माना जाता है। इस दिन शिवलिंग पर जल के अलावा कुछ विशेष चीजों को चढ़ाना अत्यंत शुभ माना जाता है। चलिए जानते हैं सावन शिवरात्रि की पूजा सामग्री लिस्ट और शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं।

Sawan Shivratri Samagri List, Shivling Par Kya Chadaye

Sawan Shivratri Samagri List 2024, Shivling Par Kya Chadaye: सावन शिवरात्रि का दिन भगवान शिव की पूजा के लिए सबसे खास माना जाता है। इस दिन शिव भक्त शिवलिंग का अभिषेक करते हैं और उस पर कई विशेष चीजें चढ़ाते हैं। कहते हैं जो भक्त सावन शिवरात्रि के दिन शिवलिंग की सच्चे मन से पूजा-अर्चना करता है उसके जीवन की सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर क्या चढ़ाना चाहिए और शिव पूजा सामग्री लिस्ट क्या है।

सावन शिवरात्रि सामग्री लिस्ट (Sawan Shivratri Puja Samagri List In Hindi, Sawan Shivratri Par Kya Chadaye)

  • जल
  • इत्र
  • सुगन्धित तेल
  • शहद
  • दूध
  • दही
  • शक़्क़र
  • गंगा जल
  • गुलाब जल
  • हल्दी
  • चंदन सफेद
  • केसर
  • फूल गेंदा
  • फूल माला
  • फल
  • जनेऊ
  • पीली सरसों
  • चावल
  • माचिस
  • रुई
  • ज्योति (2)
  • अष्ट गंध
  • बेसन
  • फलों का रस
  • धूप अगरबती
  • सरसों का तेल
  • लौंग
  • भस्म
  • नारियल पानी वाला (कलश पर रखने के लिए )
  • मौली
  • आक के पत्ते, आक के फूल
  • धतूरे के पत्ते, धतूरे के फूल
  • कनेर के फूल
  • रंग ( लाल – हरा – पीला – गुलाबी – जामुनी )
  • बेलपत्र
  • दूर्वा
  • पान के पत्ते
  • सुपारी
  • छोटी इलाइची
  • दक्षिणा
सावन शिवरात्रि की पूजा में इन चीजों का न करें इस्तेमाल

सावन शिवरात्रि की पूजा में तुलसी के पत्तों का इस्तेमाल भूलकर भी न करें क्योंकि शिव जी को तुलसी नहीं चढ़ाई जाती है। इसके अलावा हल्दी, केतकी के फूल, सिंदूर, नारियल पानी भी शिवलिंग पर नहीं चढ़ाना चाहिए। ये अशुभ माना जाता है।

End Of Feed