Sawan Somwar 2024 Udyapan Vidhi: सावन सोमवार व्रत का उद्यापन कब और कैसे करें, यहां जानिए पूरी विधि

Sawan Somwar Vrat Udyapan Vidhi: सावन सोमवार व्रत का उद्यापन सावन के आखिरी सोमवार के दिन करना चाहिए। उद्यापन के दिन शिव मंदिर जाकर शिवलिंग का जलाभिषेक करना चाहिए। साथ ही कुछ न कुछ दान भी करना चाहिए। जानिए सावन सोमवार व्रत की उद्यापन विधि विस्तार से यहां।

sawan somwar udyapan vidhi

Sawan Somwar Udyapan Vidhi In Hindi

Sawan Somwar Vrat Udyapan Vidhi (सावन सोमवार का उद्यापन कैसे करें): सावन में शिव भक्त सोमवार व्रत जरूर रखते हैं। कहते हैं सावन सोमवार व्रत रखने से भोलेनाथ की असीम कृपा प्राप्त होती है। साथ ही जीवन में सुख-समृद्धि सदैव बनी रहती है। सावन सोमवार का उद्यापन सावन के आखिरी सोमवार (Sawan Ka Akhiri Somwar) पर किया जाता है जो इस बार 19 अगस्त को पड़ रहा है। इस दिन रक्षाबंधन (Rakshabandhan 2024) का त्योहार भी मनाया जाता है। यदि आपने सावन के प्रत्येक सोमवार के व्रत रखे हैं तो जान लें उद्यापन विधि।

सावन सोमवार व्रत उद्यापन विधि (Sawan Somvar Vrat Udyapan Vidhi In Hindi)

  • जिस दिन सावन सोमवार के व्रत का उद्यापन करना हो उस दिन सुबह जल्दी उठ जाएं और नहा धोकर हल्के रंग के साफ वस्त्र धारण कर लें।
  • इसके बाद घर के पूजा स्थल को गंगाजल से अच्छी से शुद्ध कर लें। वहां केले के 4 पत्ते खंबे के रूप में लगाकर चौकोर मंडप स्थापित करें।
  • इसके बाद चारों तरफ फूल और आम के पत्तों से मंडप सजा लें।
  • पूजा स्थल पर सभी सामग्री को रख लें और खुद पूर्व की तरफ मुख करके एक साफ आसन पर बैठ जाएं।
  • इसके बाद एक लकड़ी की चौकी को मंडप के बीचो-बीच रखें। इस पर सफेद रंग का साफ वस्त्र बिछा लें।
  • फिर इस चौकी पर माता पार्वती और भगवान शिव की प्रतिमा स्थापित करें।
  • पूजा चौकी पर ही किसी अन्य पात्र में चंद्रमा को भी स्थापित करें।
  • इसके बाद घी का दीपक जलाकर पूजा शुरू करें।
  • पूजा में भगवान को फूल माला चढ़ाएं और पंचामृत का भोग लगाएं।
  • अगर घर में शिवलिंग हैं तो उसका जलाभिषेक करें।
  • भगवान शिव को बेलपत्र, धतूरा और भांग चढ़ाएं।
  • इसके बाद सावन सोमवार व्रत की कथा पढ़ें और अंत में आरती करें।
  • फिर भगवान को भोग लगाएं और प्रसाद सभी में बांट दें।
  • पूजा के बाद स्वयं भोजन ग्रहण करें।
  • इस बात का ध्यान रहे कि उद्यापन वाले दिन आपको सिर्फ एक ही बार भोजन करना है।

उद्यापन वाले दिन जरूर करें दान

सावन सोमवार के उद्यापन वाले दिन दान जरूर करना चाहिए। इस दिन माता पार्वती को साड़ी और भगवान शिव को धोती कुर्ता चढ़ाकर किसी पंडित को इसका दान कर देना चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

लवीना शर्मा author

धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हूं। पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। 10 साल से मीडिया में काम कर रही हूं। पत्रकारिता में करि...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited