Sawan Teej 2024: सावन के महीने में कब रखा जाएगा तीज का व्रत, यहां जानें सही तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व

Sawan Teej 2024 Date And Time: हरियाली तीज को सावन तीज के भी नाम से जाना जाता है। ये व्रत सावन के महीने में सुहागिनों के द्वारा रखा जाता है। ऐसे में आइए जानते हैं कब रखा जाएगा सावन तीज व्रत और इसके महत्व के बारे में।

Hariyali Teej 2024

Hariyali Teej 2024: हरियाली तीज के व्रत का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। इस व्रत को सुहागिन महिलाओं के द्वारा पति की लंबी आयु के लिए किया जाता है। हरियाली तीज व्रत के दिन सुहागिन स्त्रियां भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं। हरियाली तीज पर शिव जी और माता पार्वती की पूजा करने से व्रती को अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही संतान सुख की भी प्राप्ति होती है। हरियाली तीज का व्रत कुंवारी कन्या के द्वारा भी मनचाहे वर के लिए किया जाता है। इसके साथ ही इस दिन हरी चूड़ी, हरी साड़ी पहनकर महिलाओं द्वारा सोलह सिंगार किया जाता है। आइए जानें इस साल सावन के महीने में हरियाली तीज का व्रत कब रखा जाएगा।

Sawan Teej 2024 Date And Time (हरियाली तीज डेट 2024)हरियाली तीज का व्रत हर साल सावन महीने की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को रखा जाता है। इस साल हरियाली तीज का व्रत 7 अगस्त 2024 को रखा जाएगा। इस व्रत को रखने से अखंड सौभाग्य मिलता है।

हरियाली तीज 2024 शुभ मुहूर्त (Hariyali Teej 2024 Shubh Muhurat)हिंदू पंचांग के अनुसार इस सावन मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि की शुरुआत 6 अगस्त को शाम 7 बजकर 42 मिनट पर होगी। वहीं इस तिथि का समापन 7 अगस्त को रात 10 बजे इसका समापन होगा। इस दिन सुबह में पूजा का शुभ मुहूर्त रहेगा।

हरियाली तीज पूजा विधि (Hariyali Teej Puja Vidhi)
  • हरियाली तीज व्रत के दिन सुबह स्नान के बाद व्रत का संकल्प लें।
  • उसके बाद सुहागिन महिलाएं हर रंग की साड़ी पहनकर सोलह सिंगार कर लें।
  • हरियाली तीज पर भगवान शिव माता पार्वती और गणेश जी की पूजा की जाती है।
  • इस दिन साफ चौकी पर शिव परिवार की मूर्ति स्थापित करें और पूजा करें।
  • माता पार्वती को सोलह सिंगार का सामान चढ़ाएं और शिव जी को फूल बेलपत्र अर्पित करें।
  • उसके बाद तीज व्रत की कथा का पाठ करें और आरती करें।
  • अंत में भोग लगाएं और प्रसाद सब में वितरित करें।

सावन तीज महत्व (Hariyali Teej Importance)शास्त्रों में हरियाली तीज के व्रत का खास महत्व है। इस व्रत को सुहागिन स्त्रियों द्वारा अखंड सौभाग्य के लिए किया जाता है। इस व्रत को कुंवारी कन्या भी मनचाहे वर को पाने के लिए और शीघ्र विवाह के लिए कर सकती हैं। हरियाली तीज का व्रत विवाहित महिलाओं के लिए बहुत खास होता है। इस दिन पूरे दिन व्रत रख के शिव पार्वती की पूजा की जाती है और उनसे परिवार की सुख, समृद्धि की कामना की जाती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End Of Feed