Dream Science: सपने में दिखें ये चार चीजें तो हो जाएं खुश, जल्‍द मिल सकती है कोई बड़ी खुशखबरी

Dream Astro: स्‍वप्‍न शास्‍त्र में हर सपने का कुछ न कुछ मतलब बताया गया है। सपने भविष्‍य में होने वाली शुभ और अशुभ घटनाओं का आईना होते हैं। माना जाता है कि सपने में कुछ विशेष चीजें देखने से घर में खुशहाली और बरकत आती है। अगर कोई व्यक्ति ऐसे सपने देखता है तो उसे जल्‍द की कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है।

सपने में दिखें ये चीजें तो हो जाएं खुश, आने वाली है खुशखबरी

मुख्य बातें
  • सपने होते हैं भविष्‍य के शुभ और अशुभ घटानाओं के आईना
  • स्‍वप्‍न शास्‍त्र में बताया गया है हर सपने का सही अर्थ
  • सपने में कुछ विशेष चीजें देखने से घर में आती है खुशहाली

Swapna Shastra: स्‍वप्‍न आना स्‍वभाविक प्रक्रिया है, शायद ही कोई ऐसा व्‍यक्ति हो जिसे सपना न आता है। यह बात अलग है कि सुबह उठने के बाद कुछ लोगों को सपने याद रहते हैं और कुछ लोग उसे भूल जाते हैं। स्वप्न शास्त्र में माना जाता है कि हर अच्छे और बुरे सपने कुछ न कुछ मतलब होता है। सपने भविष्‍य का आईना होते हैं। इनका असर जीवन पर पड़ता है। इनमें से कुछ सपने जीवन में आने वाली खुशहाली की तरफ इशारा करते हैं तो कुछ भविष्य की बुरी घटनाओं की तरफ। स्वप्न शास्त्र माना जाता है कि सपने में कुछ विशेष चीजें देखने से घर में खुशहाली आती है और बरकत होती है। आइये जानते हैं कि, किस तरह के सपने देखना शुभ माना जाता है।

संबंधित खबरें

सफेद कुत्ता

सपने में अगर किसी को सफेद रंग का कुत्ता दिख जाते तो वह असमंजस में पड़ जाता है कि यह शुभ संकेत है या अशुभ। स्वप्न शास्त्र में सफेद रंग का कु्त्ता दिखना शुभ संकेत माना गया है। सपन में सफेद रंग का कुत्ता दिखना जीवन में अपने वाली खुशहाली और सकारात्मकता का प्रतीक है। इससे भविष्‍य में धन और संपत्ति के योग बनते हैं। साथ ही कारोबार में भी वृद्धि होती है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed