September Ekadashi 2024: सितंबर के महीने में कब- कब रखा जाएगा एकादशी का व्रत, यहां नोट करें तिथि और महत्व

September Ekadashi 2024: एकादशी का व्रत हर महीने में दो बार आता है। एक व्रत शुक्ल पक्ष और दूसरा कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि के दिन रखा जाता है। ऐसे में आइए जानें सितंबर के महीने में एकादशी का व्रत कब- कब रखा जाएगा और महत्व के बारे में।

September Ekadashi 2024
September Ekadashi 2024: सनातन धर्म में एकादशी के व्रत को बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है। एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। इसके साथ ही एकादशी का व्रत करने से साधक को हर पापों से मुक्ति मिल जाती है। एकादशी का व्रत सारे व्रतों में से उत्तम माना जाता है। हर मास में दो एकादशी का व्रत रखा जाता है। सितंबर के महीने में भी एकादशी का व्रत रखा जाएगा। इस महीने में परिवर्तिनी एकादशी और इंदिरा एकादशी का व्रत रखा जाता है। ऐसे में आइए जानें सितंबर के महीने में परिवर्तिनी एकादशी और इंदिरा एकादशी का व्रत कब रखा जाएगा और इसके महत्व के बारे में।

September Ekadashi 2024 (सितंबर एकादशी 2024 डेट)

परिवर्तिनी एकादशी 2024 (Parivartini Ekadashi 2024)

परिवर्तिनी एकादशी का व्रत हर साल भाद्रपद महीने की शुक्ल पक्ष की तिथि के दिन रखा जाता है। इस साल इस तिथि की शुरुआत 13 सितंबर को रात 10 बजकर 30 मिनट पर होगा। वहीं इस तिथि का समापन 14 सितंबर को रात 08 बजकर 41 मिनट पर होगा। ऐसे में उदयातिथि के अनुसार इस साल सितंबर महीने की परिवर्तिनी एकादशी का व्रत 14 सितंबर 2024 को रखा जाएगा। इस दिन सर्वाथ सिद्ध योग का निर्माण होगा। इस योग में पूजा करना शुभ होगा।

इंदिरा एकादशी 2024 (Indra Ekadashi 2024)

इंदिरा एकादशी का व्रत हर साल आश्विन महीने की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि के दिन रखा जाता है। इस साल इस तिथि की शुरुआत 27 सितंबर को दोपहर 01 बजकर 20 मिनट पर होगी। वहीं इस तिथि का समापन 28 सितंबर को दोपहर 02 बजकर 49 मिनट पर होगा। ऐसे में 28 सितंबर को इंदिरा एकादशी का व्रत रखा जाएगा। इस अगले दिन इस व्रत का पारण किया जाएगा।
End Of Feed