September Ekadashi Vrat 2023: सितंबर माह में पड़ेगी दो एकादशी, जानें किस- किस दिन रखा जाएगा व्रत

September Ekadashi Vrat 2023: हर महीने में दो एकादशी व्रत पड़ते हैं। इस साल अधिकमास के कारण 24 की जगह 26 एकादशियां पड़ रही हैं। एकादशी व्रत का सनातन धर्म में खास महत्व होता है। सितंबर मास में कितनी एकादशी पड़ेगी। किस दिन रखा जाएगा सितंबर में एकादशी व्रत। जानें अजा एकादशी व्रत किस दिन रखा जाएगा। परस्व एकादशी किस दिन है। यहां पढ़ें सारी डिटेल।

सितंबर एकादशी 2023 तिथि

September Ekadashi Vrat 2023 Date: हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है। पूरे साल में 24 एकादशी की तिथियां पड़ती हैं। इस साल अधिकमास की वजह से सावन का महीना पूरे 2 महीने का रहा है। जिसके कारण एकादशी भी 24 की जगह 26 पड़ रही हैं। एकादशी व्रत के दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। ऐसी मान्यता है कि एकादशी का व्रत करने से सारे पापों से मुक्ति मिल जाती है। यदि आप और कोई व्रत नहीं करते हैं तो मात्र एकादशी का व्रत कर लें। एकादशी का व्रत करने से साधक को शुभ फल की प्राप्ति होती है। एकादशी के दिन भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करने से सारी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। आइए जानते हैं सितंबर के महीने में किस दिन रखा जाएगा एकदाशी का व्रत।

संबंधित खबरें

इस- इस दिन रखा जाएगा एकादशी व्रतसिंतबर के महीने में 10 सितंबर 2023 को अजा एकादशी का व्रत रखा जाएगा। अजा एकादशी का व्रत भाद्रपद के कृष्ण पक्ष में रखा जाता है। इस व्रत का आंरभ 9 सिंतबर को शाम के 7 बजे से शुरू होगा और इस व्रत का समापम 10 सितंबर को रात 9 बजे होगा। उदयतिथि के कारण यह व्रत 10 सिंतबर को रखा जाएगा। परस्व एकादशी का व्रत भाद्रपद की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को रखा जाएगा। इस व्रत का आरंभ 25 सितंबर की सुबह 7 बजे से होगा और इस व्रत का समापन 26 सितंबर को सुबह 5 बजे होगा। यह व्रत 25 सिंतबर 2023 को सोमवार के दिन रखा जाएगा।

संबंधित खबरें

एकादशी व्रत महत्व धार्मिक मान्यताओं के अनुसार एकादशी की तिथि भगवान विष्णु को अत्यंत प्रिय है। पौराणिक मान्यता के अनुसार इस व्रत की महिमा के बारे में स्वयं श्रीकृष्ण ने युधिष्ठिर को बताया था। एकादशी व्रत के प्रभाव से मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती है और सभी कार्य सिद्ध हो जाते हैं, दरिद्रता दूर हो जाती है, अकाल मृत्यु का भय नहीं रहता, शत्रुओं का नाश होता है, धन, वैभव, यश और पूर्वजों का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज