होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

घर में इस दिशा में लगाएं सात भागते घोड़ों की तस्वीर, हर काम में मिलेगी सफलता

7 Running Horses Painting Vastu: जानें घर में क्यों लगाई जाती है 7 भागते घोड़ों की तस्वीर और इसे लगाने के क्या हैं लाभ।

7 runing horses painting7 runing horses painting7 runing horses painting

घर में किस दिशा की दीवार पर लगाएं 7 भागते घोड़ों की तस्वीर?

मुख्य बातें
  • वास्तु अनुसार घर में 7 भागते घोड़ों की तस्वीर लगाना बेहद ही शुभ माना जाता है।
  • घर में इस पेंटिंग को लगाने से व्यक्ति को हर काम में सफलता मिलने की संभावना बढ़ जाती है।
  • ये तस्वीर घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है।

7 Running Horses Painting Vastu Shastra: आपने कई घरों में 7 भागते घोड़ों की तस्वीर लगे देखी होगी। लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि आखिर ये पेंटिंग क्यों लगाई जाती है? कुछ लोग इस पेंटिंग को बस घर की दीवारों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लगाते हैं। तो कुछ इस पेंटिंग को कुछ खास कारणों से लगाते हैं। वास्तु शास्त्र की मानें तो घर में ये तस्वीर लगाना अत्यंत ही शुभ माना जाता है। 7 भागते घोड़े तरक्की का सूचक माने जाते हैं। इसलिए इन घोड़ों की पेंटिंग लगाना बड़ी ही लाभकारी माना गया है। जानिए इस पेंटिंग को लगाने की सही दिशा और नियम।

संबंधित खबरें

किस दिशा में लगाएं पेंटिंग? इस तस्वीर को लगाने के लिए सबसे उत्तम पूर्व दिशा मानी जाती है। आप इसे घर की पूर्व दिशा वाली दीवार पर लगा सकते हैं। इसके अलावा आप इस तरह की पेंटिंग को अपने ऑफिस में केबिन के अंदर भी लगा सकते हैं। ध्यान रखें कि ये तस्वीर इस तरह से लगाएं जिससे घोड़ों का मुंह घर के अंदर की तरफ रहे। इस तस्वीर को दक्षिण दिशा की दीवार पर भी लगाया जा सकता है। घर की बैठक में इस तस्वीर को लगाना शुभ होता है।

संबंधित खबरें

7 घोड़ों की तस्वीर खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान:

संबंधित खबरें
End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज