Shab-E-Barat 2024 Date: 2024 में कब है शब-ए-बारात? जानें सही डेट और इसकी खासियत
Shab-E-Barat 2024 Date (2024 में कब है शब-ए-बारात): इस्लाम धर्म में शब-ए-बारात का बहुत ही महत्व है। ऐसा माना जाता है कि शब-ए-बारात की रात अल्लाह के इबादत की रात होती है। आइए जानते हैं साल 2024 में कब है शब-ए-बारात। डेट और महत्व।
Shab-E-Barat 2024 Date (2024 में कब है शब-ए-बारात)मुस्लिम समुदाय के लोग शाबान महीने की 14 तारीख को सूर्यास्त के बाद शब-ए-बारात मनाते हैं। रजब के बाद शाबान इस्लामी कैलेंडर का आठवां महीना है। इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार 12 फरवरी को शाबान महीने की शुरुआत होती है। शब-ए-बारात शाबान महीने की 14-15 तारीख की रात को मनाया जाता है, जो इस साल 25 फरवरी, रविवार को पड़ सकता है। इस साल शब-ए-बारात की तारीख में और देरी हो सकती है क्योंकि शब-ए-बारात की तारीख शाबान का चांद दिखने के बाद ही तय की जाएगी।
शब-ए-बारात का महत्व Shab-E-Barat 2024 Importance (शब-ए-बारात का महत्व )शब-ए-बारात में शब का अर्थ है रात और बारात का अर्थ है बरी या मुक्ति। इसलिए शब-ए-बारात की रात लोग अल्लाह की इबादत करते हैं और अपने गुनाहों की माफी मांगते हैं और अल्लाह उन्हें माफ कर देते हैं। इसलिए शब-ए-बारात की रात मुसलमान नमाज पढ़ते हैं, कुरान पढ़ते हैं, अल्लाह की इबादत करते हैं और दुआ आदि करते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited