Marriage Totke: विवाह में हो रही है देरी या नहीं आ रहे हैं रिश्ते, ये बीज मंत्र ठीक कर सकता है रूठी किस्मत

मंत्र जाप और विशेष उपाय को अपनाकर दूर कर सकते हैं विवाह में आने वाली बाधा। हरसिंगार की जड़ या फिर पुष्प को पूर्णिमा की रात्र में विवाह योग्य युवक या युवती के उपर से 21 बार उसारकर, तुलसी के पौधे के नीचे दबा दें। मंत्र आवृत्ति से भी दूर होती है विवाह संबंध पर लगी टोक।

विवाह में आने वाली बाधा हो सकती हैं दूर

मुख्य बातें
  • विशेष उपाय के प्रभाव दूर होती है विवाह की बाधा
  • मंत्रों के जाप से दूर हो सकते हैं आसानी से दाेष
  • मंत्र के प्रभाव से मिल सकता है कन्या योग्य वर भी

Marriage Totke: ऐसे लोगों की कमी नहीं है जो अपने पुत्र या पुत्री के विवाह के लिए चिंतित रहते हैं। जब भी विवाह की बात चलती है तो किसी न किसी तरह की बाधा उपस्थित हो जाती है। और संबंध नहीं पाता है। बहुत से युवा तो इस बात से बहुत निराश हो जाते हैं। उम्र का पड़ाव बढ़ता जाता है और बालों पर सफेद चांदी का रंग चढ़ता जाता है। विवाह में देरी जीवन की जैसे सबसे बड़ी समस्या जैसी बन जाती है। इस समस्या को सुलझाने के लिए ज्योतिष में कुछ विशेष उपाय बताए गए हैं।

कुंडली इस तरह बन सकता है विवाह योग

किसी भी शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को भगवान कार्तिकेय के चित्र के आगे 21 माला जप करने से पहले निम्न मंत्र को सिद्ध करें। फिर नियमित रूप से 11 माला जप के प्रभाव से केवल छह माह में विवाह का योग बन जाता है। मंत्र के जप में रुद्राक्ष की माला का प्रयोग करें।

End Of Feed