Shakun Shastra: लाल या काली, घर पर किस रंग की चींटियों का निकलना होता है शुभ-अशुभ, शकुन शास्त्र के अनुसार जानें इसके संकेत
Ant Sign At home : आमतौर पर घरों में लाल या फिर काले रंग की चीटियां अचानक से आने लगती है। चींटियों का घर में आना अकारण नहीं होता। शकुन शास्त्र में लाल और काली चींटी से जुड़े शुभ-अशुभ संकेतों के बारे में बताया गया है। आइए जानें इन संकेतों के बारे में -
लाल या काली घर पर किस रंग की चीटियां निकलना है शुभ
- घर के लिए लाल चींटी अशुभ और काली चींटियां होती है शुभ
- लाल या काली किसी भी चींटी को भूलकर भी मारना नहीं चाहिए
- शकुन शास्त्र में बताए गए हैं लाल और काली चींटी के शुभ-अशुभ संकेत
Shakun Shastra,
काली चींटी से जुड़े शुभ-अशुभ संकेत
शकुन शास्त्र में काली चींटियों को घर-परिवार के लिए बहुत शुभ बताया गया है। काली चींटियां यदि आपके घर पर अचानक आ रही हैं, तो इसे सुख-समृद्धि का संकेत माना गया है। इससे आपको भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी और घर पर चल रही परेशानियों का जल्द अंत होगा। यदि काली चींटियां उत्तर दिशा से निकल रही हो तो इसे और भी शुभ माना गया है। इसके अलावा यदि चींटियां नीचे से ऊपर की तरफ जाए तो इसे उन्नति का संकेत माना गया है।
काली चींटी से जुड़े शुभ-अशुभ संकेत
शकुन शास्त्र में लाल रंग की चींटियों को घर के लिए बहुत ही अशुभ माना गया है। इतना ही नहीं यदि बहुत अधिक संख्या में लाल रंग की चींटियां घर पर आ रही है तो समझिए आप पर कर्ज का बोझ बढ़ सकता है। साथ ही यह इस बात का भी अशुभ संकेत है कि, भविष्य में घर-परिवार पर कोई संकट आने वाला है। लाल चींटियां यदि पूर्व दिशा से निकले तो इसे बहुत अशुभ माना जाता है। लेकिन लाल रंग की चीटिंया पश्चिम दिशा से निकले तो इसका मतलब यह होता है कि आप शीघ्र ही किसी यात्रा पर जा सकते हैं।
शास्त्रों में चींटियों की हत्या को बताया गया है पाप
काली या लाल किसी भी रंग की चींटियों को मारना नहीं चाहिए। शास्त्रों के अनुसार, चींटियों की हत्या से पाप लगता है और आप दोष के भागी बनते हैं। अगर घर पर काली चींटियां आए तो आप इन्हें भोजन के रूप में शक्कर या आटा आदि खिलाएं। वहीं अगर आपको लाल चीटिंयों को घर से बाहर निकालना है तो आप घेरलू उपायोग से इन्हें बाहर करें। जैसे कि जिस स्थान से चींटियां निकल रही हो, वहां नींबू का टुकड़ा रख दें और फिर तेजपत्ता, काली मिर्च या लौंग आदि भी रख सकते हैं।
(डिस्क्लेमर : यह पाठ्य सामग्री आम धारणाओं और इंटरनेट पर मौजूद सामग्री के आधार पर लिखी गई है। टाइम्स नाउ नवभारत इसकी पुष्टि नहीं करता है।)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
13 December 2024 Panchang: पंचांग से जानिए प्रदोष व्रत पूजा का मुहूर्त, राहुकाल, अभिजीत मुहूर्त और सूर्यास्त समय
कर्क वार्षिक राशिफल 2025 (Cancer Yearly Horoscope): शनि ढैय्या से मिलेगी मुक्ति, सैलरी में होगी बढ़ोतरी, कर्क वालों के लिए शानदार रहेगा नया साल
Shani Rashi Parivartan 2025 Date: 30 साल बाद शनि मीन राशि में कर रहे हैं प्रवेश, जानिए किन राशियों की चमकेगी किस्मत
मिथुन वार्षिक राशिफल 2025 (Gemini Yearly Horoscope): जानिए, मिथुन राशि वालों की आर्थिक, स्वास्थ्य, पारिवारिक और लव लाइफ के लिए कैसा रहेगा ये साल
मेष वार्षिक राशिफल 2025 (Aries Yearly Horoscope): मेष राशि वालों के लिए नया साल रहेगा शानदार, पैसों की नहीं होगी कमी, लेकिन इन चीजों में रहना होगा सतर्क
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited