Shakun Shastra: लाल या काली, घर पर किस रंग की चींटियों का निकलना होता है शुभ-अशुभ, शकुन शास्त्र के अनुसार जानें इसके संकेत

Ant Sign At home : आमतौर पर घरों में लाल या फिर काले रंग की चीटियां अचानक से आने लगती है। चींटियों का घर में आना अकारण नहीं होता। शकुन शास्त्र में लाल और काली चींटी से जुड़े शुभ-अशुभ संकेतों के बारे में बताया गया है। आइए जानें इन संकेतों के बारे में -

लाल या काली घर पर किस रंग की चीटियां निकलना है शुभ

मुख्य बातें
  • घर के लिए लाल चींटी अशुभ और काली चींटियां होती है शुभ
  • लाल या काली किसी भी चींटी को भूलकर भी मारना नहीं चाहिए
  • शकुन शास्त्र में बताए गए हैं लाल और काली चींटी के शुभ-अशुभ संकेत

Shakun Shastra, Ant Sign At home: चींटियां सभी घरों में कभी न कभी खुद से ही आने लगती है। आमतौर पर लाल और काली इन्हीं दो रंगों की चींटियों को देखा जाता है। इनमें से किसी को शकुन शास्त्र में शुभ तो किसी को अशुभ बताया गया है। चींटियों का अचानक घर पर आना आपको अकारण लग सकता है। लेकिन क्या आप जानते हैं घर पर लाल या काली चींटी का आना भविष्य में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं से जुड़ा होता है। इससे आपको नुकसान और लाभ दोनों हो सकते हैं। जानते हैं शकुन शास्त्र के अनुसार लाल और काली चींटी से जुड़े शुभ-अशुभ के संकेतों के बारे में।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

काली चींटी से जुड़े शुभ-अशुभ संकेत

संबंधित खबरें
End Of Feed