Nepal से आ रहीं Shaligram शिलाएं आज पहुंचेंगी गोरखपुर, CM Yogi करेंगे भव्य स्वागत, इनसें भगवान राम और माता सीता की बनेंगी मूर्ति

Shaligram Rocks: इन्हीं शालिग्राम शिलाओं से अयोध्या (Ayodhya) के भव्य राम मंदिर में श्री राम भगवान और माता जानकी की मूर्ति तैयार की जाएंगी। इन शिलाओं की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब हैं। देखें VIDEO

Shaligram Stones News: नेपाल से भेजी गईं शालिग्राम शिलाएं आज यानी 31 जनवरी को यूपी के गोरखपुर पहुंचेंगी। जहां इनका भव्य स्वागत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) द्वारा किया जाएगा। बता दें इन्हीं शिलाओं से अयोध्या के भव्य मंदिर में भगवान श्री राम और माता सीता की मूर्ति बनाई जाएंगी। बताया जा रहा है कि इन दो शिलाओं को नेपाल की गंडकी नदी से निकाला गया है जो करोड़ों साल पुरानी है। इनका वजन 26 टन और 14 टन है। इन शिलाग्राम शिला को अयोध्या के कार्यशाला में रखा जाएगा। जहां इन पत्थरों की तरासने का काम तेजी से हो रहा है। यही शिलाग्राम शिला से प्रभु श्री राम की बाल विग्रह बनाया जाएगा। ये शालिग्राम शिलाएं जहां-जहां से होकर जा रही हैं वहां-वहां इन शिलाओं के दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लवीना शर्मा author

धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हूं। पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। 10 साल से मीडिया में काम कर रही हूं। पत्रकारिता में करि...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited