Shami Plant Vastu direction Tips: बेहद चमत्कारी है शमी का पौधा! जाने वास्तु अनुसार किस दिशा में लगाने से होगा लाभ
Vastu tips for home shami plant direction (वास्तु शास्त्र शमी का पौधा कहां लगाएं): ज्योतिष और वास्तु अनुसार घर की चीज़ों को सही दिशा और तरीके से रखने पर ही घर में सुख, शांति और समृद्धि का वास होता है। सनातन धर्म में शमी का पौधा भी बहुत मान्यता रखता है, जाने इसे घर में रखने का तरीका और वास्तु अनुसार सही दिशा क्या है।
Shami plant vastu direction in hindi vastu tips jyotish vastu shastra
Shami plant vastu direction vastu tips for home (शमी का पौधा कहां लगाएं): वास्तु और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर में पेड़ पौधे उगाने के साथ साथ उनकी सही तरीके से देखभाल करना और सही दिशा में रोपना बहुत जरूरी है। वास्तु के मुताबिक जो कोई भी जातक सही दिशा में धार्मिक मान्यता वाले पेड़-पौधे उगाता है, उसके जीवन और घर में सदा ही सुख, शांति और समृद्धि का वास होता है। ऐसा ही एक पौधा शमी का भी है जो एक चमत्कारी पौधा और शनि दोष से मुक्ति पाने में बहुत बलवान माना जाता है। सावन मास में शमी का पौधा लगाने से खास लाभ मिलता है, क्योंकि ये शिव प्रिय पौधा है। इसलिए इसे गलत दिशा या तरीके से लगाने पर शंकर जी नाराज होते हैं और जातकों के जीवन में उलझने पैदा हो जाती हैं।
ये भी पढ़ें: सावन शिवरात्रि का व्रत कब है, देखें तिथि व महत्व
Shami Plant Vastu Shastra, शमी के पौधे का वास्तु शास्त्र
- वास्तु द्वारा बताई गई चीज़ो में अगर विश्वास रखते हैं, तो शमी के पौधे को सही दिशा में लगाना आपके लिए बहुत ही मुख्य हो सकता है। बता दें कि वास्तु शास्त्र के अनुसार भी शमी के पौधे को घर पर लगाना बहुत फलदाई माना जाता है। कहा जाता है कि, शमी के पौधे से घर आंगन में सकारात्मकता और खुशहाली का प्रवाह होता है।
- वास्तु अनुसार जातकों को घर के ईशान कोण यानी की पूर्व की दिशा में शमी का पौधा लगाना चाहिए। ऐसा करने से उनके जीवन में शांति और सुख तो आएगा ही। साथ ही शमी के पौधे को लगाने से घर में धन-धान्य की भी वर्षा होने लगती है।
- अगर आपको आर्थिक रूप से किसी भी तरह की परेशानी है, तो ऐसे में तो आपको शमी का पौधा इसी सावन में अपना आंगन में रोप देना चाहिए।
- शाम के समय में शमी के पौधे के सामने दीया जलाने का भी विशेष महत्व होता है। ऐसा करने से जातकों के जीवन का अंधकार दूर होता है।
- पूर्वोत्तर में लगाएं गए इस पौधे के समक्ष अगर आप रोज 45 दिनों तक घी का दीया जलाएंगे, तो वैवाहिक जीवन की दिक्कतें भी दूर हो जाती हैं।
- घर में शमी का पेड़ लगाने से नौकरी और व्यापार दोनों में ही तरक्की मिलती है।
शमी के पेड़ के नियमअगर आप अपने आंगन में शमी का पेड़ लगा रहे हैं, तो इस बात का खास ध्यान रखें कि इस पौधे को गंदगी वाली जगह पर लगाने से आपके जीवन में दरिद्रता आ सकती है। वहीं शमी के आस पास कूडा-करकट फैंकना भी बहुत अशुभ है। शमी के पेड़ को हिन्दू धर्म बहुत मान्यता दी गई है, यही नहीं इसका जिक्र महाभारत और रामायण में भी किया गया है। शनिवार के दिन शमी के पेड़ के सामने दीया जलाने और पूजा करने से शनि का दोष दूर होता है और साढ़े साती से भी मुक्ति हासिल होती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आपकी अध्यात्म और ज्योतिष में गहरी रुचि है और आप इस ...और देखें
Chhath Puja In Periods: पीरियड में छठ पूजा कैसे करें, जानें इसका नियम
Chhath Puja History: छठ पूजा की शुरुआत कैसे हुई, जानिए इस पर्व का इतिहास और महत्व
Anuradha Paudwal Chhath Song List: छठ पर्व पर सुने अनुराधा पौडवाल की आवजा में ये सपुरहिट गाने, यहां देखें लिस्ट
Chhath Puja Upay: संतान प्राप्ति के लिए छठ व्रत के दिन करें ये खास उपाय, भर जाएगी सूनी गोद
Chhath Puja At Home In Hindi: आस-पास नहीं है कोई नदी या घाट, तो घर पर ऐसे करें छठ पूजा, नहीं लगेगा कोई दोष
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited