Shani Chalisa Hindi Lyrics: जयति जयति शनिदेव दयाला हिंदी में लिखित - शनि चालीसा के हिंदी लिरिक्स

Shani Chalisa Lyrics in Hindi (शनि चालीसा पाठ लिरिक्स हिंदी में): हिंदू धर्म में शनिदेव को कर्मफलदाता और न्यायप्रिय देवता कहा जाता है। शास्त्रों के अनुसार शनि महाराज व्यक्ति के कर्म के आधार पर फल देते हैं। ऐसे में उन्हें प्रसन्न करने के लिए शनि चालीसा का पाठ जरुरी होता है। जानिए शनि चालीसा के हिंदी लिरिक्स। पढ़ें जयति जयति शनिदेव दयाला Lyrics।

Shani Chalisa: जय जय श्री शनिदेव प्रभु, सुनहु विनय महाराज के हिंदी लिरिक्स

Shani Chalisa Lyrics in Hindi (शनि चालीसा पाठ लिरिक्स हिंदी में): न्यायप्रिय देव शनिदेव को हिंदू धर्म में कर्मफल दाता माना जाता है। इसी वजह एस भक्तजन शनि महाराज को प्रसन्न करने के लिए हर समरथ प्रयास करते हैं। शास्त्रों के अनुसार, शनिदेव की कृपा पाने के लिए शनि चालीसा का पाठ करना बेहद कारगर बताया गया है। कहते हैं नियमपूर्वक चालीसा पाठ करने से जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है। घर में धन-धान्य की कभी कमी नहीं होती। साथ ही शनिदेव भक्तों के सारे दुख-दर्द दूर कर जीवन में खुशियां प्रदान करते हैं। इतना ही नहीं इस पाठ को करने से शनि साढ़ेसाती या ढैया जैसे शनि दोषों से भी मुक्ति मिलती है। जानिए श्री शनि चालीसा इन हिंदी लिरिक्स।

संबंधित खबरें

श्री शनि चालीसा(Shri Shani Chalisa Lyrics In Hindi)

संबंधित खबरें

।।दोहा।।

जय गणेश गिरिजा सुवन, मंगल करण कृपाल।

संबंधित खबरें
End Of Feed