शनि का अपनी प्रिय राशि में गोचर, इन राशियों को शनि ढैय्या और साढ़े साती से मिलेगी मुक्ति

Shani Transit 2023: शनि नए साल में अपनी प्रिय राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। जानिए किन राशियों को शनि की दशा से मुक्ति मिल जाएगी।

शनि गोचर 2023: जानिए किन राशियों को शनि देंगे लाभ

Shani Dhaiya And Shani Sade Sati 2023: ज्योतिष अनुसार मकर, कुंभ और तुला ये तीनों ही राशियां शनि देव की सबसे प्रिय मानी जाती हैं। शनि इस समय अपनी स्वराशि मकर में विराजमान हैं और इसके बाद ये कुंभ राशि में प्रवेश कर जायेंगे। शनि किसी भी राशि में ढाई साल तक विराजमान रहते हैं। शनि की दशा दो तरह की होती है एक शनि ढैय्या और दूसरी शनि साढ़े साती। शनि ढैय्या एक साथ दो राशियों पर रहती है तो शनि साढ़े साती तीन राशियों पर। यहां आप जानेंगे शनि कब बदलेंगे राशि और किन राशियों को शनि की दशा से मिलेगी मुक्ति।

शनि गोचर 2023 (Shani Gochar 2023)

शनि 17 जनवरी दिन मंगलवार में रात 8 बजकर 2 मिनट पर अपनी राशि बदलेंगे। इस दौरान शनि मकर से कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे। फिर इस राशि में शनि 29 मार्च 2025 तक विराजमान रहेंगे। 2025 में शनि मीन राशि में प्रवेश कर जायेंगे।

End Of Feed